किस ब्लड ग्रुप के लोग होते हैं दयालु या झगड़ालू? Blood Group से खुलेगा Personality का राज

Find out personality from blood group: जापानी प्रोफेसर केत्सुकी गाटा ने 1930 में जारी किए एक स्टडी में इसका जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि आपका ब्लड ग्रुप आपके स्वभाव और व्यक्तित्व को बता सकता है.

Find out personality from blood group: जापानी प्रोफेसर केत्सुकी गाटा ने 1930 में जारी किए एक स्टडी में इसका जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि आपका ब्लड ग्रुप आपके स्वभाव और व्यक्तित्व को बता सकता है.

author-image
Neha Singh
New Update
ब्लड ग्रुप

Find out personality from blood group

Find out personality from blood group: दुनिया में हर व्यक्ति का ब्लड ग्रुप दूसरे व्यक्ति से अलग होता है. लेकिन क्या आपको पता है आपका स्वभाव कैसा है, आप दयालु हैं या झगड़ालू? आपकी पर्सनेलिटी से जुड़े हर राज आपका ब्लड ग्रुप खोल सकता है. आपका ब्लड ग्रुप AB, B, A या 0 जो भी हो इससे आपके स्वभाव का काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है. जापानी प्रोफेसर केत्सुकी गाटा ने 1930 में जारी किए एक स्टडी में इसका जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि आपका ब्लड ग्रुप आपके स्वभाव और व्यक्तित्व को बता सकता है. Walden University के द्वारा की किए गए एक शोध में भी यही बात बतायी गई. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

Advertisment

कैसे होते हैं A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग? (A Blood group personality)

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ए होता है ऐसे लोग बहुत विश्वसनीय और भरोसेमंद होते हैं. ऐसे लोग सावधानीपूर्वक निर्णय लेने वाले होते हैं. लेकिन ये लोग मल्टी-टास्किंग नहीं होते हैं. वे एक समय में एक ही काम को संभालना पसंद करते हैं. ब्लड ग्रुप ए वाले लोग बहुत संगठित होते हैं और उन्हें बेतरतीब हरकतें पसंद नहीं आतीं. इनमें ये होती हैं खासियत. 

-गंभीर
-समझदार
-धैर्यवान और जिम्मेदार
-दयालु
-जिद्दी और तनावग्रस्त हो सकते हैं.

कैसे होते हैं B पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग ? (B Blood group personality)

बी ब्लड ग्रुप वाले लोग रचनात्मक होते हैं. ये अपने निर्णय जल्दी लेते हैं. यह लोग जब किसी चीज पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो वे अपना सब कुछ उसमें लगा देते हैं. इस ग्रुप के लोगों में किसी भी चीज में सर्वश्रेष्ठ बनाने की प्रवृत्ति होती है. इनमें ये होती हैं खासियत. 

-भावुक
-रचनात्मक
-खूबसूरत और स्मार्ट
-मन से मजबूत
-स्वार्थी, गैरजिम्मेदार और अनियमित भी हो सकते हैं.

कैसे होते हैं O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग ? O Blood group personality

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव होता है ऐसे लोग काफी तेज होते हैं. ये लोगा राजसी जीवन जीना पसंद करते हैं. ऐसे लोग लीडर्स होते हैं और अपना टारगेट कैसे भी करके पाना जानते हैं. ऐसे लोग कई बार

  • झगड़ालू और अप्रत्याशित हो सकते हैं.
  • आत्मविश्वासी और आत्म-केन्द्रित
  • कूल और काफी हार्ड वर्किंग होते हैं.

कैसे होते हैं AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोग ? Blood type AB personality

जिन लोगों का ब्लड ग्रुप AB पॉजिटिव होता है ये लोग जटिल और दोतरफा हो सकते हैं. ये मिलनसार होने के साथ-साथ शर्मीले भी हो सकते हैं. इस ब्लड ग्रुप के लोग अपने वास्तविक व्यक्तित्व को अजनबियों से छिपा सकते हैं. इनमें ये होती हैं खासियत. 

-शांत
-नियंत्रित
-तर्कसंगत और आलोचनात्मक
-भुलक्कड़ और गैरजिम्मेदार भी हो सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: How to increase hemoglobin : 15 दिन में खून कैसे बढ़ाएं? एक्सपर्ट ने बताया हीमोग्लोबिन बढ़ाने का सुरक्षित तरीका

Prediction according to blood group Blood Group O love life of o positive blood group people Blood group Blood Groups O Positive Blood Group Prediction behavior and career of o positive blood group people O Blood Group same blood group behaviour of b blood group Why mosquito bite O blood group people blood group personality Which blood group is romantic What is the most loved blood group
      
Advertisment