/newsnation/media/post_attachments/e7478eddeb5b9e95701dcef42bc085d324f9dfa8c6f77b519e46e1be31ef1d0d.jpg)
World Environment Day 2025 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
World Environment Day 2025 Wishes: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी विश्व पर्यावरण दिवस पर किसी संदेश के साथ बधाई देना चाहते हैं तो ये संदेश खास हो सकते हैं.
World Environment Day 2025 (Social Media)
World Environment Day 2025 Wishes: हर साल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में स्टॉकहोम में आयोजित मानव पर्यावरण सम्मेलन के दौरान 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में घोषणा की गई थी. दुनिया के इस पहले सम्मेलन में पर्यावरण की सुरक्षा पर चर्चा की गई थी.
इस बार विश्व पर्यावरण दिवस की थीम Beat Plastic Pollution (प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें) तय की गई है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मैसेज से अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो ये चुनिंदा संदेश खास हो सकते हैं...
1. चलिए हम सब मिलकर इस धरती को रहने योग्य बनाएं,
आइए सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाएं.
आप सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई 2025
2. शहर क्या देखें कि हर मंजर में जाले पड़ गए,
ऐसी भीषण गर्मी है कि पीले फूल काले पड़ गए.
आप सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई 2025
3. चलो आज हम सभी इस जमीं को फिर से जन्नत बनाते हैं,
हर रोज न सही आज दो चार पौधे लगाते हैं.
आप सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई 2025
ये भी पढ़ें: How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
4. आओ हम सब मिलकर ये संकल्प उठाएं,
आज और अभी से पर्यावरण को नष्ट होने से बचाएं.
आप सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई 2025
ये भी पढ़ें: Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.