जानिए क्यों इतना मशहूर हैं जापान के लव होटल...आखिर क्या है यहां के बाकी होटलों से अलग?

Japan Love Hotel : जापान के अलावा एशिया के कई अन्य देशों में भी रोमांटिक होटल काफी मशहूर हैं. इनमें से कुछ देशों, जैसे दक्षिण कोरिया और कोरिया में, लव होटल को 'मोटल' भी कहा जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

Japan Love Hotel

Japan Love Hotel : लव होटल शब्द का प्रयोग पहली बार वर्ष 1968 में ओसाका के एक होटल के लिए किया गया था, लेकिन आज यह अवधारणा केवल जापान देश तक ही सीमित नहीं है. इसके बाद कुछ ही समय में ऐसे हजारों होटल खुल गये. जो कपल्स के लिए प्यार भरे पल बिताने के लिए जगह मुहैया कराते हैं. यही कारण है कि पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने के लिए इस तरह के होटल काफी फेमस हो गए. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

घंटों के हिसाब से बुक किया जाता है
बता दें, लव होटल नाम से पता चलता है कि यह होटल कपल्स के लिए डिज़ाइन किए गया है. ये होटल पारंपरिक होटलों से काफी अलग हैं आमतौर पर इस होटल को दिन या रात के हिसाब से नहीं,  बुक किए जाता बल्कि घंटों के हिसाब से बुक किया जाता है. यह सुविधा उन प्रेम जोड़ों के लिए बेहद खास है जो प्यार भरे पल बिताने के लिए शहर से दूर किसी खास और आरामदायक जगह की तलाश में हैं.

लव होटल की शुरुआत 
लव होटल की शुरुआत 1968 में जापान के ओसाका में हुई थी और आज पूरे जापान में ऐसे हजारों होटल हैं. इन होटलों के प्रसिद्ध होने का मुख्य कारण यह है कि यहां प्रेम जोड़ों को निजी और सेफ माहौल उपलब्ध कराते हैं.  इनमें विभिन्न प्रकार के रोमांटिक थीम वाले कमरे होते हैं.

दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना

जापान के अलावा एशिया के कई अन्य देशों में भी रोमांटिक होटल काफी मशहूर हैं. इनमें से कुछ देशों, जैसे दक्षिण कोरिया और कोरिया में, लव होटल को 'मोटल' भी कहा जाता है. ऐसे कमरों का मकसद एक तरह से कपल्स को रोमांटिक बनाना भी होता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

hotel
      
Advertisment