आखिर बाइक या कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते? वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

अक्सर आपने देखा होगा या आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं और आप के आसपास मौजूद कुत्ते भोंकते हुए आपकी मोटर साइकिल या गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में...

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
े

बाइक या कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते

अक्सर आपने देखा होगा या आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं और आप के आसपास मौजूद कुत्ते भोंकते हुए आपकी मोटर साइकिल या गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते हैं. कई बार तो कुत्तों की वजह से कई लोग अपना संतुलन खो बैठते हैं और उनका एक्सीडेंट भी हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि कुत्ते ऐसा क्यों करते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण के बारे में...

Advertisment

जानें गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते
एक्‍सपर्ट के मुताबिक कुत्तों की दुश्मनी आपसे नहीं, बल्कि आपकी गाड़ी के टायरों से होता है. जिस पर पहले ही कोई दूसरा कुत्ता अपनी गंध छोड़ चुके होता है. कुत्तों के सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है. जिस वजह से वो किसी दूसरे कुत्ते की गंध को तुरंत ही पहचान लेते हैं. जिसकी वजह से वो गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागने लगते हैं.

कुत्तों का होता है क्षेत्र
आपने देखा होगा अगर कॉलोनी में कोई नया कुत्ता आता है तो पूरी कॉलोनी के कुत्ते एक साथ आकर उससे भिड़ जाते हैं. क्योंकि यह कुत्तों का अपना एक क्षेत्र है. जिसमें वह किसी दूसरे कुत्ते को देखना भी पसंद नहीं करते. इसी तरह जब उन्हें कार या बाइक के टायर से दूसरे कुत्ते की गंध आती है. तो उन कुत्तों को लगता है कि अपने इलाके में कोई नया कुत्ता आ गया है. इस वजह से वो गाड़ी के पीछे भौंकते हुए भागने लगते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

ऐसे कुत्तों को हो जाता है शक
कार के टायर घूमते देखकर कुत्तों को ऐसा लगता है कि उनपर पर हमले की तैयारी की जा रही है. बहुत से लोग डरे हुए हैं और अपनी कार या बाइक तेज गति से चलाने लगते हैं. जिससे कुत्तों का शक यकीन में बदल जाता है और वो और भी आक्रामक हो जाते हैं. विशेषज्ञ का कहना है कि ऐसी स्थिति में न घबराने में ही समझदारी है. ऐसे समय में कुत्तों को यह भरोसा दिलाना जरूरी है कि उन्हें कोई खतरा नहीं है.

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

dog attack
      
Advertisment