भारत में यहां विवाह में सात की जगह होते हैं सिर्फ चार फेरे, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी

Wedding: शादी को लेकर हमारे दिलो-दिमाग में सबसे पहले जो बात आती है वो है दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ स्‍थानों पर 7 फेरों की जगह 4 फेरे भी लिए जाते हैं.

Wedding: शादी को लेकर हमारे दिलो-दिमाग में सबसे पहले जो बात आती है वो है दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ स्‍थानों पर 7 फेरों की जगह 4 फेरे भी लिए जाते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Untitled design - 2025-06-19T171148.467

Wedding (Social Media)

Wedding: विवाह को लेकर हमारे दिलो-दिमाग में जो बात सबसे पहले आती है वो है दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर विवाह 7 फेरों के साथ पूरी हो ये जरूरी नहीं है. कुछ स्‍थानों पर 7 फेरों की जगह 4 फेरे भी लिए जाते हैं. हिंदू धर्म के अनुयायियों में भी कई क्षेत्रों में लोग आज भी विवाह में 7 के बजाय 4 फेरे ही लगाते हैं. आइए जानते हैं कहां होते हैं विवाह के 4 फेरे...

इस समुदाय के लोग चार फेरे लेते हैं

Advertisment

सिख समुदाय में होने वाली शादियों में माना जाता है कि 4 फेरे लेने के बाद शादी की रस्म पूरी हो जाती है. यहां शादियां दिन में होती हैं और दुल्हन का पिता केसरिया रंग की पगड़ी का एक सिरा दूल्हे के कंधे पर रखता है और दूसरा सिरा दुल्हन के हाथ में रखता है और फिर फेरे शुरू होते हैं. 

सिख समुदाय में दूल्हा-दुल्हन गुरु ग्रंथ साहिब के चारों ओर 4 फेरे लेते हैं. इसे लावन या लावा  फेरा कहते हैं. इन 4 फेरों में, पहले 3 फेरों में कन्या आगे रहती है, जबकि आखिरी फेरों में दूल्हा आगे रहता है.

विवाह के चार फेरे कहां होते हैं

सिख समुदाय के अलावा कुछ ऐसे स्‍थान भी हैं जहां शादी में सिर्फ चार फेरे लिए जाते हैं और विवाह की रस्म पूरी कर दी जाती है. राजस्‍थान के कुछ राजपूत परिवारों में तो सिर्फ चार फेरे लेने की परंपरा 70 सालों से चली आ रही है. इस समुदाय की शादियों में भी दूल्हा-दुल्हन चार फेरे लेते हैं.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

इस परम्परा के बीच एक कहानी यह भी प्रचलित है कि जब राजस्‍थान के प्रसिद्ध लोक देवता पाबूजी का विवाह हो रहा था, तो विवाह की रस्में संपन्न होने के बाद अचानक डाकू एक वृद्ध महिला की गाय चुराकर भाग रहे हैं. इसलिए पशुओं की रक्षा का वचन निभाने के लिए पाबूजी ने मात्र 4 फेरों में ही अपना विवाह संपन्न कर लिया और गाय को बचाने के लिए निकल पड़े. तब से यहां 7 फेरों के स्थान पर 4 फेरे लेने की परंपरा चली आ रही है. राजस्‍थान ही नहीं देश के अन्‍य कुछ राज्‍यों में भी 7 के स्‍थान पर 4 फेरे ही लेकर विवाह सम्पन्न होता है.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

wedding
Advertisment