Valentine’s Week 2024: रोज डे, किस डे से लेकर प्रपोज डे तक, यहां जानें किस दिन कौन सा है, देखें पूरी लिस्ट

Valentine’s Week 2024: वैलेंटाइन वीक लगभग आ गया है. यह 7 फरवरी को शुरू होता है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है. जानिए वैलेंटाइन डे वीक में कौन-कौन से दिन कब-कब हैं.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Valentine’s Week 2024

Valentine’s Week 2024( Photo Credit : NEWS NATION)

Valentine’s Week 2024:  वैलेंटाइन वीक करीब आ गया है और लोग गिफ्ट, सरप्राइज और अपने प्रियजनों के साथ समय बिताकर प्यार के महीने का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं.  इस विशेष अवसर के आने की प्रतीक्षा हर लव बर्ड्स कर रहे हैं. बता दें कि प्यार के महीने का उत्साह पहले सप्ताह में शुरू होता है, जो 7 फरवरी से शुरू होने वाले प्यार के सात दिनों तक चलता है. यह पूरा हफ्ता प्यार करने वाले के लिए बेहद खास होता है. प्यार के ये सात दिन हैं रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे,  टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं वैलेंटाइन डे वीक में कौन-कौन से दिन कब-कब मनाए जाएंगे. 

Advertisment

1. रोज डे  (Rose Day)

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होता है. जिसमें पहला दिन रोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. 

2. प्रपोज डे (Propose Day)

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. प्रपोज डे 8 फरवरी को है. इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे से अपनी भावनाएं शेयर करते हैं. प्यार का इजहार करने के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है. 

3. चॉकलेट डे (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन लव बर्ड्स एक दूसरे को चॉकलेट देते हैं. 

4. टेडी डे (Teddy Day)

वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी देते हैं. 

5. प्रॉमिस डे (Promise Day)  

वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन यानि 11 फरवरी को प्रॉमिस डे है.  इस दिन प्रेमी-प्रेमिका जिंदगी भर साथ रहने और साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं. 

6. हग डे (Hug Day)

प्रॉमिस डे के बाद हग डे मनाया जाता है. हग डे 12 फरवरी को मनाया जाता है. 

7. किस डे (Kiss Day) 

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है. यह 13 फरवरी को पड़ता है. 

8. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) 

आखिरी में यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे, वैलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन है. यह 14 फरवरी को पड़ता है. प्रेमी-प्रेमिका इस दिन बाहर जाकर  इस विशेष अवसर का जश्न मनाते हैं.

Read also Happy Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर दिखाएं अपना प्यार

Source : News Nation Bureau

promise day lifestyle News In Hindi Rose Day Valentine Day 2024 Lifestyle News valentine week 2024 propose day Hug Day february 2024
      
Advertisment