Advertisment

Happy Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर दिखाएं अपना प्यार

Happy Rose Day 2024 Wishes: जहां गुलाब के अलग-अलग रंग अलग-अलग महत्व रखते हैं, वहीं गुलाब रोमांस, सम्मान, पवित्रता और प्यार का प्रतीक है. ऐसे में रोज डे के मौके पर अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक SMS और करें प्यार का इजहार.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Happy Rose Day 2024 Wishes

Happy Rose Day 2024 Wishes( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Happy Rose Day 2024 Wishes Hindi: प्यार का महीना आ गया है. हर साल फरवरी को प्यार के महीने के रूप में मनाया जाता है. यह साल का वह समय है जब प्रेमी एक-दूसरे को उपहार, स्नेह और ढेर सारा प्यार देते हैं. वैलेंटाइन सप्ताह यानि प्यार का सप्ताह - 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है.  14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है यानि प्यार का दिन.  वहीं वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानि  7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. गुलाब का फूल प्यार में बहुत महत्व रखता है. यह आमतौर पर एक प्रेमी दूसरे को अपने जुनून, रोमांस और प्यार को समर्पित करने के लिए प्रस्तुत करता है. जहां गुलाब के अलग-अलग रंग अलग-अलग महत्व रखते हैं, वहीं गुलाब रोमांस, सम्मान, पवित्रता और प्यार का प्रतीक है. ऐसे में रोज डे (Rose Day 2024) के मौके पर अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक SMS और करें प्यार का इजहार. 

रोज डे पर अपने पार्टनर को भेजें ऐसे रोमांटिक SMS (Happy Rose Day 2024 Wishes Hindi)

गुलाब जैसी हो गुलाब लगती हो 
हल्का सा भी मुस्करा लो तो लाजवाब लगती हो
 हैप्पी रोज डे 2024

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं
क्या प्यारा सा उपहार दूं
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं
हैप्पी रोज डे 2024

पगली तू गुलाब के फूल जैसी है
जिसे में तोड़ भी नहीं सकता और छोड़ भी नहीं सकता
 हैप्पी रोज डे 2024

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह 
नाम रोशन रहे आपका आफताब की तरह
गम में भी आप हंसते रहें गुलाब की तरह
हैप्पी रोज डे 2024

हर फूल आपको नए अरमान देहर सुबह आपको एक सलाम दे
ये दुआ है हमारी तहे दिल से
आपका एक आंसू भी जो निकले
भगवान आपको उससे दोगुनी खुशी देरोज डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख़्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
 हैप्पी रोज डे 2024

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे
हैप्पी रोज डे 2024 

मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब!
हैप्पी रोज डियर

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया !
Happy Rose Day!

Read also Valentine’s Week 2024: रोज डे, किस डे से लेकर प्रपोज डे तक, यहां जानें किस दिन कौन सा है, देखें पूरी लिस्ट

Source : News Nation Bureau

latest-news rose day quotes Valentine Day lifestyle News In Hindi lifestyle rose day wishes in hindi rose day sms happy rose day happy rose day 2024 Valentines day Rose Day 2024 rose day wishes
Advertisment
Advertisment
Advertisment