Valentine Day 2025: दुनिया के इन देशों में नहीं मनाया जाता वैलेंटाइन डे, माना जाता है पश्चिमी देशों का पर्व

Valentine Day Is Prohibited In These Countries:  इस साल भी वैलेंटाइन वीक 07 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इस मौके पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं. जहां आप वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते हैं.

Valentine Day Is Prohibited In These Countries:  इस साल भी वैलेंटाइन वीक 07 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इस मौके पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं. जहां आप वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Valentine's Day Is Prohibited In These Countries

Valentine's Day Is Prohibited In These Countries: फरवरी का महीना शुरू हो गया है. प्यार करने वालों के लिए यह महीना बेहद खास होता है. हर साल की तरह इस साल भी वैलेंटाइन वीक 07 फरवरी से शुरू हो जाएगा. वैलेंटाइन वीक का हर एक दिन एक अलग चीज़ के लिए समर्पित होता है और इसका आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इस खास मौके पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन कई प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. तो कोई उपहार देता है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं. जहां आप  वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते हैं. आइए जानते हैं इन देशों के बारे में.

Advertisment

सऊदी अरब

अरब देशों का सबसे बड़ा देश सऊदी अरब है. यह एक इस्लामिक विचारधारा को मानने वाला देश है. और देश के अधिकतर कानून भी इसी आधार पर बनाये गये हैं. वैलेंटाइन डे को पश्चिमी देशों का पर्व माना जाता है. सऊदी अरब में इसे इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ माना जाता है. इसीलिए सऊदी अरब में कोई भी वैलेंटाइन डे नहीं मना सकता. हालांकि पिछले कुछ समय से कुछ जगहों पर लोग वैलेंटाइन डे मनाने लगे हैं. लेकिन आज भी सऊदी अरब के लोग वैलेंटाइन डे को खुलकर नहीं मनाते हैं.

उज्बेकिस्तान

वर्ष 1991 में उज्बेकिस्तान सोवियत संघ से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना. साल 2012 तक उज्बेकिस्तान में वैलेंटाइन डे को लेकर किसी भी तरह की कोई रोकावट नहीं हुई थी. लेकिन देश के शिक्षा मंत्रालय ने 2012 के बाद वैलेंटाइन डे पर रोक लगा दी. इसके पीछे कारण यह है कि 14 फरवरी को उज्बेकिस्तान के नायक और मुगल साम्राज्य के स्मारक बाबर का जन्मदिन है. यहां की सरकार बाबर के जन्मदिन को मनाने के लिए लोगों को उत्साहित करती हैं इसलिए यहां वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता है. 

मलेशिया

मलेशिया सरकार ने आधिकारिक तौर पर वैलेंटाइन डे पर प्रतिबंध लगा दिया है. साल 2005 में मलेशिया सरकार ने एक फतवा जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे युवाओं को बर्बाद करता है और उनका मनोबल गिरा रहा है.

Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को इन खास संदेशों से करें विश

Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी का आनंद लेना है तो भारत की इन जगहों पर जाएं, यादगार बन जाएगा पल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Valentine Day happy valentine day my love happy valentine day quotes happy valentine day wishes happy valentine day wishes for husband happy valentine day wishes for best friend happy valentine day wishes for girlfriend happy valentine day valentine day gift Anti Valentine Day how to celebrate valentine day valentine day celebration Valentine day 2025
      
Advertisment