/newsnation/media/media_files/2025/01/30/c6AmaUL1lV89MB5t5aD8.png)
Basant Panchami Travel Place 2025
Basant Panchami Travel Destinations 2025 : बसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में खास महत्व रखता है. यह त्यौहार नए मौसम की शुरुआत और ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा का प्रतीक है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है. बसंत पंचमी पर्व को देशभर में उत्साह के साथ मनाते हैं. यह त्यौहार वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है. इस साल बसंत पंचमी 02 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है...
वाराणसी
बसंत पंचमी के दौरान शिव की नगरी काशी में खास इंतजाम किए जाते हैं. इस उत्सव के लिए वाराणसी में विशेष आयोजन होते हैं. इस त्यौहार को लोग घाट पर मनाते हैं और इस दिन बनारस का नजारा बदल जाता है. घाटों पर मां सरस्वती की पूजा और अनुष्ठान किया जाता है.
दिल्ली
दिल्ली में बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. यहां जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जाता है और देवी मां सरस्वती की पूजा की होती है और पतंगबाजी भी की जाती है.
अहमदाबाद
बसंत पंचमी की धूम अहमदाबाद में भी देखने को मिलती है. इस अवसर पर यहां पंतगबाजी का भव्य आयोजन होता है. इस त्यौहार की शुरुआत देवी सरस्वती की पूजा से होती है और उसके बाद लोग पतंग उड़ाने का आनंद लेते हैं। जो इस त्यौहार को और भी अद्भुत बनाता है, जिस उत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
कोलकाता
बसंत पंचमी के अवसर पर कोलकाता में भव्य पूजा पंडाल लगते हैं. बंगाल के लगभग हर घर में लोग देवी सरस्वती की प्रतिमा की पूजा करते हैं. यह त्यौहार बंगाली हिंदूओं का प्रमुख त्यौहार माना जाता है. लोग घरों और स्कूली विद्यार्थियों के सरस्वती पूजा करते हैं.