Advertisment

Happy Kick Day 2022: इन आदतों और लोगों को करेंगे आज किक, जिंदगी में छा जाएगी खुशियों की बहार

आज 16 फरवरी का दिन 'किक डे' (Kick Day 2022) के रूप में मनाया जा रहा है. ये एंटी-वैलेंटाइन वीक (anti valentine week 2022) का दूसरा दिन है. तो, चलिए बताते हैं कि आज आप किन बुरी चीजों और आदतों (celebrate kick day) को किक करके लाइफ में आगे बढ़ सकते है.

author-image
Megha Jain
New Update
Happy Kick Day 2022

Happy Kick Day 2022( Photo Credit : istock)

Advertisment

आज 16 फरवरी का दिन 'किक डे' (Kick Day 2022) के रूप में मनाया जा रहा है. ये एंटी-वैलेंटाइन वीक (anti valentine week 2022) का दूसरा दिन है. आज के दिन आप भी अपनी लाइफ से उन बुरे लोगों और उन बुरी आदतों को किक (happy kick day 2022) कर सकते है. जो आपकी लाइफ को खराब कर रहे है. वैसे तो लोग इस दिन के अलग-अलग मतलब निकालकर एक-दूसरे को किक करते है. लेकिन, आज के दिन जब आप उन बुरे लोगों को अपनी लाइफ से किक करके बाहर निकाल देंगे. तो, आपकी लाइफ में सुकून रहेगा और आप आगे बढ़ते रहेंगे. तो, चलिए बताते हैं कि आज के दिन आप किन बुरी चीजों और आदतों (celebrate kick day) को किक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़े : Kick Day 2022 Wishes: 'किक डे' पर दोस्तों को इन Messages के जरिए प्यार भरे अंदाज में करें विश

आलस को मारे किक 
आज के दिन आपको अपने आलस को किक मारना चाहिए. जिससे आप लाइफ में आगे बढ़ सकें. आलस आपका सबसे बड़ा दुश्मन होता है. इसकी वजह से आप न सिर्फ आप एक अच्छा मौका गवा देते हैं, बल्कि वक्त आने पर कोई आप पर भरोसा भी नहीं करता. अगर आप अपनी लाइफ में सक्सेस हासिल करना चाहते हैं तो, आलस (laziness) को किक आउट करने के लिए आज का दिन बेस्ट है.

ऑनलाइन मेनिया को मारे किक 
अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि आप पूरे दिन फोन में लगे रहते है. घंटों भर ऑनलाइन बैठे रहते हैं. या फिर अपना सारा टाइम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बहुत ज्यादा बिताते हैं. तो, आप आज के दिन अपनी इस आदत को किक (online addiction) करके छुटकारा पा सकते हैं. 

यह भी पढ़े : Eye Blindness: चश्मे को साफ करते वक्त अगर की ये गलतियां तो जा सकती है आपकी आंखों की रौशनी

गलत संगत को करें किक 
अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ हासिल करना है तो, आज के दिन अपने आस-पास मौजूद बुरी संगत को किक करें. जिनकी वजह से आप अपने पार्टनर और फैमिली को टाइम नहीं दे पा रहे हैं. या फिर ऐसे लोग जिनकी संगत में रहने से आपकी पर्सनल लाइफ इफेक्ट हो रही है उन्हें ‘किक डे’ सेलिब्रेट करते हुए अपनी लाइफ (wrong association) से दूर कर दें. 

बुरे दोस्तों को मारे किक 
आज अगर आपकी लाइफ में कुछ बुरे दोस्त है जिनकी वजह से आपका करियर और आपकी जिंदगी (tips to celebrate kick day) दोनों खराब हो रहे है. तो, ये दिन उन्हें किक करने के लिए बेस्ट डे है. अगर आपकी लाइप में उनका इंटरफेयरेंस बढ़ता जा रहा है. या फिर उनकी वजह से आपका स्ट्रेस बढ़ रहा है. तो, आज का दिन उन्हें किक (bad friends) करने के लिए बेस्ट डे है. 

happy kick day उप-चुनाव-2022 celebrate kick day bad friends anti valentine week 2022 online addiction 16 february kick day tips to celebrate kick day happy kick day 2022 kick day status 2022 Kick Day 2022 wrong association laziness
Advertisment
Advertisment
Advertisment