Railway Electrification Countries : भारत में प्रतिदिन लाखों यात्री रेलवे से यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे अमेरिका, चीन और रूस के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. देश में ज्यादातर लोग खासकर लंबी यात्रा के लिए ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह किफायती और आरामदायक होता है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि पूरे देश में रेलवे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और भारत में कितने प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिक है. चलिए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में...
इलेक्ट्रिक रेलवे
भारत में आपने देखा होगा कि आज ज्यादातर रेल मार्गों पर रेलवे लाइन में बिजली लाइन हो चुकी है. लेकिन भारत में रेलवे अभी भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रूट पर नहीं है. अगर दूसरे देशों की बात करें तो दुनिया के केवल तीन देशों में 100% रेलवे इलेक्ट्रिक सिस्टम है. इनमें स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और मोनाको शामिल हैं. लेकिन इन देशों का रेल नेटवर्क बहुत छोटा है.
बड़े देशों में भारत ऊपर
भारत में रेलवे बिजली लाइन मामले में भारत सबसे ऊपर है. अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन रेलवे इलेक्ट्रॉनिक के मामले में भारत इन देशों से कहीं आगे है. भारत में 94 फीसदी रेलवे नेटवर्क इलेक्ट्रिक है जबकि अमेरिका में 37%, चीन में 67% और रूस में 51% रेल नेटवर्क इलेक्ट्रिक है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में रेल नेटवर्क 250,000 किलोमीटर, चीन में 124,000 किलोमीटर, रूस में 86,000 किलोमीटर, और भारत में 68,525 किलोमीटर है.
इसके बाद कनाडा 48,000 किलोमीटर, जर्मनी 43,468 किलोमीटर, ऑस्ट्रेलिया 40,000 किलोमीटर, ब्राजील 37,743 किलोमीटर, अर्जेंटीना 36,966 किलोमीटर, और साउथ अफ्रीका किलोमीटर, का नंबर है.
इन देशों में इलेक्ट्रिक रेलवे
आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में भारत के बाद बेल्जियम (82%), दक्षिण कोरिया (78%), नीदरलैंड (76%), जापान (75%), ऑस्ट्रिया (75%), स्वीडन (75%), नॉर्वे (68%) का नंबर आता है। ), स्पेन (68%) और चीन (67%) का नंबर है.
महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)