logo-image

Sugar Side Effects: चीनी खाना कर दें बंद, फिर देखें बॉड़ी में ये 3 बड़े बदलाव

Sugar Side Effects : मीठा खाना किसको पसंद नहीं है. घर कोई पार्टी हो या कोई त्योहार मीठा बनता ही बनता है. घर में बनने वाली इन मिठाई को बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाइट शुगर यानी चीनी का किया जाता है

Updated on: 29 Jan 2023, 07:29 PM

New Delhi:

Sugar Side Effects : मीठा खाना किसको पसंद नहीं है. घर कोई पार्टी हो या कोई त्योहार मीठा बनता ही बनता है. घर में बनने वाली इन मिठाई को बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाइट शुगर यानी चीनी का किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि चीनी को स्वीट पॉइज़न यानी मीठा जहर भी कहा जाता है. क्योंकि चीनी हमारी सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी सबसे ज्यादा मात्री सल्फर(70 मिलीग्राम तक) होती है. सल्फर की वजह से शरीर में कई तरह की बीमारियां जैसे डाटबिटीज और सांस लेने में दिक्कत हो सकती हैं. ऐसे में अगर आप केवल 30 दिन के लिए चीनी खाना बंद कर दें तो आपको अपनी बॉडी में होने वाले ये बदलाव देखकर हैरानी होगी.

चमकता चेहरा
दरअसल, चीनी के सेवन से बॉडी में पहले से मौजूद शुगर, कोवाजन प्रोटीन से चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से बॉडी में कोलेजन प्रोटीन का लेवल कम होने लगता है. लिहाजा बॉडी में स्किन की रक्षा करने वाले तत्व नहीं बचते और लोग जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं. ऐसे में चेहरे पर झुर्रियां उभर आती हैं. लेकिन अगर आप चीनी खाना छोड़ देते हैं तो आपका चेहरा हमेशा जवान बना रहता है.

Suhani Shah: आखिर कौन हैं सुहानी शाह? चुटकियों में कैसे पढ़ लेती हैं लोगों का दिमाग...पढ़ें पूरी जानकारी

एनर्जी लेवल हाई
क्योंकि चीनी का निर्माण कार्बोहाइड्रेट से मिलकर होता है. लिहाजा यह बहुत जल्द हजम हो जाता है और खून में मिल जाता है. ऐसे में हम मीठा खाने के तुरंत बाद तो ऊर्जा महसूस होती है, लेकिन बाद में एनर्जी का लेवल गिर जाता है. जबकि चीनी की जगह हेल्दी फूड्स खाने से शरीर में लंबे समय तक ऊर्जा बनी  रहती है.

 Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, हवा के साथ बारिश ने बढ़ाई ठंड

पेट की चर्बी होगी कम
क्या आपको पता है कि मीठा बहुत तेजी के साथ वजन बढ़ाता है. मीठे के रूप में हम जो चीनी खाते हैं, वो चर्बी बनकर  हमारे पेट के चारों ओर जम जाती है. इसका लीवर, किडनी और दूसरे बॉडी ऑरग्नसं पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. क्योंकि मोटापा कई दूसरी बीमारियों के जन्म दे देता है. इस लिए आप चीनी छोड़कर मोटापा और कई बीमारियों से बच सकते हैं.