लकी लड़कियों की होती है ये पहचान, जिसे मिल जाती है वो हो जाता है अमीर!

वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इंसान के शरीर पर मौजूद निशान, तिल, रंग और अन्य अंगों की बनावट को देखकर उसके गुण और अवगुणों के बारे में जानकारी दी जाती है. इन खास चिन्हों वाली लड़कियों की शादी से बहुत खुशियां आती है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ो

Samudrik Shastra

Samudrik Shastra: वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इंसान के शरीर पर मौजूद निशान, तिल, रंग और अन्य अंगों की बनावट को देखकर उसके गुण और अवगुणों के बारे में जानकारी दी जाती है. सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक इन खास चिन्हों वाली लड़कियों की शादी से बहुत खुशियां आती है. ऐसा माना जाता है कि जिस लड़के से इन लड़कियों की शादी होती है वह काफी धनवान और सुखमय जीवन जीती है. आइए जानते हैं उन चिन्हों के बारे में विस्तार से...

Advertisment

माथे वाली लड़कियां

वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिस लड़की का माथा तीन उंगली से चौड़ा, आधे चंद्रमा का आकार होती है, ऐसी लड़कियां बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. एसा माना जाता है कि ऐसी लड़कियां जिस घर में जाती है वहां कभी दुख, कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है. इस तरह की लड़कियां अपनी बुद्धि और मेहनत से परिवार और समाज का नाम रोशन करती है.

सौभाग्यशाली होती है ये लड़कियां

जिस लड़की की आंखों के ऊपर और नीचे की स्किन लाल हो और आंखों की पुतलियां काली हों और सफेद भाग दूध जैसा हो. तो ऐसी लड़कियां भाग्यशाली होती हैं. इसके साथ ही जिन लड़कियों की चाल राजहंस के समान और कमर बाघ के समान होती है वह सभी सुखों को भोगने वाली होती है.

लड़कियों के नाक पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन लड़कियों की नाक पर तिल होता है. तो ऐसी लड़कियां बहुत भाग्यशाली होती हैं. ऐसी लड़कियां पैसों के मामले में बहुत भाग्यशाली होती हैं. माना जाता है कि जिस लड़की के घर में ऐसी स्थिति होती है, वहां सुख-समृद्धि का वास होता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

othesDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

dreams samudrik shastra ear mole samudrik shastra Samudrik Shastra Foot Samudrik Shastra Hastrekha samudrik shastra dream about water according to samudrik shastra forehead jyotish samudrik shastra body shape samudrik Shastra Predictions
      
Advertisment