शरीर के इन अंगों पर है बर्थ मार्क, तो जानिए सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार उनका मतलब

Samudrik Shastra: बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शरीर के अंगों को देखकर भी किसी के भविष्य के बारे में भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन जन्म चिन्हों का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Birth marks on these parts of your body then you are lucky

Samudrik Shastra: हम सभी जानते हैं कि राशिफल देखकर व्यक्ति भाग्य के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शरीर के अंगों को देखकर भी किसी के भविष्य के बारे में भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. शरीर के अंगों पर दिखने वाले ये निशान सामान्य होते हैं लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन जन्म चिन्हों का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. शरीर के कुछ अंगों पर बर्थ मार्क होने से आप काफी भाग्यशाली होते हैं. आइए जानतें हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

चेहरे पर निशान

वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी के चेहरे पर जन्म चिन्ह हो तो लोग सोचते हैं कि इससे उनका सुंदरता काम हो रही है, लेकिन किसी के चेहरे पर जन्म चिन्ह होना सौभाग्यशाली का प्रतीक माना जाता है. चेहरे पर जन्म चिन्ह होने से ऐसे व्यक्ति के पास धन की कोई कमी नहीं होती है. 

पैरों पर निशान

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों के पैरों पर जन्म चिन्ह होता है वे लोग बहुत पसंदीदा होते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के पैरों में जन्म चिन्ह होता है वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. पैरों पर जन्म चिन्ह वाले लोग बहुत कम मेहनत करने में भी बहुत कुशल होते हैं.

पेट पर निशान

जिन लोगों के पेट पर जन्म चिन्ह होता है. सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे लोगों को लालची कहा जाता है. पेट पर निशान वाले लोगों को जीवन में कभी संतुष्टि नहीं मिलती है. इनके मन में हमेशा छोटी-छोटी भावनाएं देखी जाती हैं.

सीने पर निशान

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के सीने पर जन्म चिन्ह होते हैं वे बहुत ही खुशमिजाज स्वभाव के माने जाते हैं. ऐसे लोग किसी का भी दिल बहुत आसानी से जीत सकते हैं. साथ ही ये लोग रोमांटिक भी होते हैं.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Foot Samudra Shastra Samudra Shastra Prediction Samudra Shastra in hindi news Samudra Shastra Head Samudra Shastra in hindi Samudra Shastra
      
Advertisment