Advertisment

Mother's Day 2021: इन प्यार भरे Messages और Quotes के साथ मां को करें मदर्स डे विश

9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mother's Day 2021) मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने के पीछे का महत्व ही यह है कि उनके प्यार के बदले उन्हें सम्मान और शुक्रिया कहा जाए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
mother

Mother's Day 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

कहते हैं भगवान सबकी रक्षा नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने धरती पर मां को बनाया. इस मतलबी दुनिया में मां ही वो शख्स हैं जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरती है. मां अपने बच्चों की सारी बलाएं ले लेती हैं. बच्चों को हर तकलीफ और दुखों के घने धूप से मां का आंचल ही बचाता है. अगर आप भी अपने मां की सेवा और प्यार के लिए उन्हें थैंक्स कहना चाहते हैं तो कह दीजिए. 9 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mother's Day 2021) मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने के पीछे का महत्व ही यह है कि उनके प्यार के बदले उन्हें सम्मान और शुक्रिया कहा जाए.

और पढ़ें: Mother's Day 2021: इस दिन मनाया जाएगा 'ममता' का त्यौहार, मां को ऐसे फील कराएं स्पेशल

1. मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा.
Happy Mother's Day 2021

2. बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है मां,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ,
Happy Mother's Day

3. मां के बिना ज़‍िंदगी वीरान होती है, 
तन्‍हा सफर में हर राह सुनसान होती है, 
ज़‍िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, 
मां की दुआओं से ही हर मुश्‍किल आसान होती है!!!
Happy Mother's Day

4. जिंदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎मां‬,
जिंदगी की पहली ‪Friend‬ मां,
‎जिंदगी‬ देने वाली भी मां
Happy Mother's Day

5. मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother's Day

6. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी।
Happy Mother's Day

7. मां' तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो, खुश मुझसे 'खुदा' क्या होगा
Happy Mother's Day 

8. हमारी तकदीर में एक भी गम न होता
अगर तकदीर लिखने का हक हमारी मां को दिया होता
Happy Mother's Day 

7. मां' तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा
तू है नाराज तो, खुश मुझसे 'खुदा' क्या होगा
Happy Mother's Day 2021

8. हमारी तकदीर में एक भी गम न होता
अगर तकदीर लिखने का हक हमारी मां को दिया होता
Happy Mother's Day 2021

9. I wish one day I could grow up to become as graceful, as strong, as loving as you are.

Wishing Happy Mother’s Day to the mom who inspires me.

Happy Mother's Day 2021

10. Right from the start, you were the one who nurtured me, prayed over me, worried about me, guided me, and supported me in every pursuit. Happy Mother’s Day maa!

Happy Mother's Day 2021

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 Mothers Day Messages मदर्स डे कोट्स Mothers Day 2021 mothers day Mothers Day Quotes मदर्स डेे मदर्स डे मैसेज
Advertisment
Advertisment
Advertisment