Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के इलाज में भाषा नहीं बनेगी बाधा, AI करेगा मदद

Maha Kumbh 2025: इस साल प्रयागराज के महाकुंभ में देश-दुनिया के श्रद्धालु और पर्यटक संगमनगरी में जुटेंगे. इस दौरान अगर बाहरी राज्यों या विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक बीमार दिखें तो भाषा की दिक्कतें उनके इलाज में बाधा नहीं बनेंगी.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
d

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: इस साल प्रयागराज के महाकुंभ में देश-दुनिया के श्रद्धालु और पर्यटक संगमनगरी में जुटेंगे. इस दौरान अगर बाहरी राज्यों या विदेश से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक बीमार दिखें तो भाषा की दिक्कतें उनके इलाज में बाधा नहीं बनेंगी. बाहरी राज्यों या विदेश से आने वाले श्रद्धालु अगर बीमार होंगे, तो एआई ट्रांसलेटर एप की मदद से डॉक्टर को अपनी भाषा में बीमारी के बारे में बता सकेंगे. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में विस्तार से...

Advertisment

इस ऐप में 22 भारतीय और 19 विदेशी भाषा उपलब्ध हैं

बता दें, यह ऐप बाहरी राज्यों या विदेश से आने वाले श्रद्धालु की बोली जाने वाली भाषा को हिंदी या अंग्रेजी में बदल देगा. देश में पहली बार इसका इस्तेमाल छावनी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में किया जाएगा. एआई ट्रांसलेटर ऐप 22 भारतीय और 19 विदेशी भाषाओं में उपलब्ध है. जिनको यह ऐप हिंदी या अंग्रेजी में बदल देगा. इस एआई ट्रांसलेटर ऐप में तमिल, तेलगु, मलयालम, बंगाली सहित अन्य राज्यों की भाषा हैं. महाकुंभ में देश-विदेश से आए मरीजों को इलाज में सहूलियत देने के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड के छावनी अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों के फोन में एप को इंस्टाल कराया जाएगा.

इस साल महाकुंभ को देखते हुए मेला क्षेत्र में पहली बार हॉस्पिटलों में 30 बेड के आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है. इसमें सेंट्रल हॉस्पिटल और सब हॉस्पिटल में 10-10 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्रयागराज के झूसी के सब हॉस्पिटल में 10 बेड आईसीयू की सुविधा रायबरेली एम्स कराएगा.

अभी तक इसका इस्तेमाल किसी भी हॉस्पिटल में नहीं किया गया

वहीं, छावनी के सामान्य अस्पताल अपने 20 आईसीयू बेड में एआई ट्रांसलेटर की सुविधा प्रदान करेंगे. जिसमें मरीजों के बेड के बगल में माइक लगा होगा. मरीज को जो भी परेशानी होगी वह अपनी भाषा में डॉक्टर से बताएंगे और चिकित्सक जो भी बोलेंगे वह मरीज को उनकी भाषा में समझ आएगा.  इस पद्धति का इस्तेमाल अभी तक देश के किसी भी हॉस्पिटल में नहीं किया गया है.

अस्पताल में लगेंगे AI Camera

प्रयागराज के छावनी अस्पताल AI Camera से लैस होंगे. इन कैमरों के जरिये लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों पर निगरानी रखेंगे. AI Camera की मदद से मरीजों की तबीयत बिगड़ने की सूचना अपने आप ही डॉक्टर के पास पहुंच जाएगी. जिससे श्रद्धालुओं के समस्या का इलाज के तुरन्त किया जा सके.

Christmas Day 2024: क्रिसमस की शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे बेस्ट, जानें लोकेशन!

Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Kab Hai Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Maha Kumbh 2025 Shahi Snan
      
Advertisment