Advertisment

Janmashtami Best Wishes: जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये संदेश, व्हाट्सएप पर हो रहा खूब वायरल!

Janmashtami Best Wishes: जन्माष्टमी पर अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेशों से दें बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कुछ शुभकामना संदेशों के बारें में बताएंगे जिसे आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भेज सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Janmashtami AI stickers

Janmashtami Best Wishes (Social Media)

Advertisment

Janmashtami Best Wishes: हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूम धाम से मनाई जाती है. इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इस वजह से जन्माष्टमी का खास महत्व है. इस अवसर पर अगर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शुभकामना संदेशों से दें बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कुछ शुभकामना संदेशों के बारें में बताएंगे जिसे आप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भेज सकते हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, स्टेटस

"राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास",.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

"नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की"
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

"छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल, 
छोटो सो मेरो मदन गोपाल".
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

"माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया".
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

"कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं".
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

"चन्दन की खुशबू रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार".
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

"श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंख चुराए".
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

"राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास".
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

Janmashtami 2024: इस वीकेंड दिल्ली के पास स्थित इन जगहों को करें एक्सप्लोर!

celebratating-janmashtami Happy Janmashtami happy janmashtami wishes janmashtami
Advertisment
Advertisment
Advertisment