आलिया की सुबह की शुरूआत अब चाय और कॉफी के साथ क्‍यों नहीं होती

आलिया ने क्‍यों पीनी कम की है काफी और चाय जाने असली वजह

author-image
sanjeev mathur
एडिट
New Update
aaliabhatt 77

आलिया भट‌ट ( Photo Credit : news Nation)

आलिया भट्ट  (Alia Bhatt) के चाहनेवाले बहुत हैं और आलिया के चाहने वाले उनकी हर छोटी बड़ी बात पर पूरी नजर रखते हैं आलिया के फैन्स आलिया से जुड़ी हर खबर का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं सो बी टाउन (B-towm) से खबर आ रही है कि आलिया भट्ट ने चाय और काफी पीना छोड़ दिया है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक आलिया ने अपने इंटरव्यू में माना है कि वह चाय और काफी को पसंद तो करती है लेकिन सेहत और अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए उन्होंने इन चीजों से दूरी बना ली है. आलिया के अनुसार पहले की तरह अब उनकी सुबह की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ नहीं होती है. उन्होंने अपनी इस आदत को बदल लिया है. 

Advertisment

publive-image
आलिया ने  क्यो बदला अपनी आदत को 
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आलिया ने अपनी इस आदत में बदलाव इसलिए किया है कि वह नहीं चाहती कि उनके चेहरे की रौनक कम हो. दरअसल आलिया अपनी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती हैं और उनका मानना है कि ज्यादा काफी और चाय पीने से त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं और वह अपनी स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती हैं. आलिया के अनुसार वह अब चाय या काफी तभी पीती हैं जब उनका मूड होता है या फिर इन्हें पीना बहुत जरूरी हो जाए. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: राखी सावंत को नेचुरल गेम के चलते मिला सुनहरा मौका,फिनाले  में पक्‍की की अपनी एंट्री

मुंहासों से बचने के लिए उठाया यह कदम 
आलिया के अनुसार चाय और काफी में कैफीन काफी मात्रा में पाया जाता है जो कि स्किन को नुकसान पहुंचता है. कैफीन से स्किन का नेचुरल ग्लो कम होता है. कई जानकारों का भी मानना है कि जब हम ज्यादा कॉफी या चाय पीते हैं तो इनमें मौजूद कैफीन कील मुहंासों की समस्या को बढ़ा देते है. हालांकि कैफीन सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं होती है.

publive-image

यह भी पढ़ें: आश्‍चर्यजनकः जब कोरोना से बच्‍चे का बचाव करने के लिए मां का दूध हरा हो गया

हाईवे और राजी जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट ने बिजनेस में भी दिलचस्पी दिखाई और उन्होंने   बिजनेस वूमेन बनने की सीढ़ी में पहला कदम भी उठा लिया है. खबर है कि कुछ समय पहले  उन्होंने लाइफस्टाइल ब्रांड नाइका में इंवेस्ट भी किया है. हालांकि कितना निवेश किया है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.आलिया से पहले कटरीना कैफ भी नाइका में निवेश कर चुकी हैं. मीडिया में चल रही गाॅसिप के अनुसार आलिया अपनी सेहत,सुंदरता और संपत्ति के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं.

HIGHLIGHTS

  • आलिया भट‌ट ने लिया सेहतमंद और सुंदर बन रहने से से जुडा अहम फैसला
  • ज्यादा काफी और चाय पीने से त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं
  • आलिया भट्ट ने चाय और काफी पीना छोड़ दिया

Source : News Nation Bureau

इंटरव्यू Tea Talks coffee आलिया भट्ट Alia Bhatt चाय और काफी
      
Advertisment