Long Distance Relationship को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने के लिए करें ये काम

Long Distance Relationship : जिंदगी में रिश्तों को समय देना सबसे जरूरी है. एक रिश्ता तभी मजबूत होता है, जब उसमें दोनों लोगों की तरफ से बराबर कोशिशें की जाती हैं. चूंकि आजकल के समय में लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी रहते हैं...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Long Distance Relationship

Long Distance Relationship( Photo Credit : Representative Pic)

Long Distance Relationship : जिंदगी में रिश्तों को समय देना सबसे जरूरी है. एक रिश्ता तभी मजबूत होता है, जब उसमें दोनों लोगों की तरफ से बराबर कोशिशें की जाती हैं. चूंकि आजकल के समय में लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी रहते हैं. हालांकि कई बार ये रिश्ते दूरियों की वजह से टूट भी जाते हैं. लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को भी मजबूत रखा जा सकता है. इसके लिए बस आपको कुछ कदम उठाने होंगे, जो आपकी जिंदगी में रंग भर देंगे. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक-दूसरे को समय देना और एक दूसरे की परवाह करना. जिसके बाद आपकी बॉन्डिंग और भी मजबूत हो जाएगी. 

Advertisment

करीबी महसूस कराना

आप दूर भले ही रहते हैं, लेकिन ऐसा कभी न लगने दें कि आप के बीच में दूरियां हैं. टेक्नोलॉजी के इस जमाने में आप वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, मैसेजिंग ऐप्स के सहारे एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं. आप अपने पार्टनर को ये महसूस कराएं कि आप हमेशा उनके आस-पास ही हैं. 

रोमांटिकली इन्वॉल्व हों

आप फोन, टेक्स्ट मैसेज, मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से रोमांटिकली इन्वॉल्वेंट बढ़ाएं. इस दूसरे के साथ रोमांस बढ़ेगा, तो नजदीकियां और भी बढ़ेंगी. हो सके तो फोन पर अपने साथी के लिए रोमांटिक गाने भी गा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : भारत दौरे पर आए Pervez Musharraf को मिला था खास तोहफा, पांच दशक तक सहेज कर रखा

साथ जुड़े रह कर समय बिताएं

आप फोन पर, लैपटॉप के माध्यम से या किसी भी गैजेट की सहायता से अपने साथी के साथ संपर्क में रहने के लिए ज्यादा समय बिताएं. खासकर रात के उन लम्हों में, जब आप अकेले होते हैं. ऐसे में एक दूसरे के साथ गेम खेलें और प्यार भरी बातें करें. इससे आपका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा.

गिफ्ट भेजना न भूलें

आज का जमाना ऑनलाइन शॉपिंग का है. ऐसे में अपने साथी के लिए शॉपिंग करना न भूलें. समय समय पर चॉकलेट जैसी चीजें अपने साथी के लिए ऑर्डर करते रहें. 

HIGHLIGHTS

  • लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाएं मजबूत
  • एक दूसरे के लिए निकालें समय 
  • अपने पार्टनर को गिफ्ट भेजना न भूलें
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप How To Maintain Long Distance Relationship Long Distance Relationship क्वालिटी टाइम लॉन्ग डिस्टेंस पार्टनर वीडियो कॉल
      
Advertisment