/newsnation/media/media_files/2025/03/13/oAVPu1ChWM4rz6Y7SzQ2.jpg)
Holika Dahan Wishes 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल होलिका दहन 13 मार्च 2025 गुरुवार को होगा. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होलिका दहन होली के एक दिन पहले ही मनाया जाता है. इसे छोटी होली भी कहा जाता है. इस खास अवसर पर लोग अलाव जलाते हैं और विधिपूर्वक पूजा करते हैं. इसके अलावा इस पर्व को और भी खास बनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें, जिससे सभी के लिए यह पर्व खुशनुमा और मंगलकारी बन जाए....
जैसे होलिका आग में जलकर हो गई थी राख
वैसे ही आपके जीवन के भी दूर हो जाएं सारे दुख-दर्द और पाप.
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
आइए हम सभी मिलकर
होलिका की आग में जला दें
अपने मन की सारी बुराइयां
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
गुजिया की तरह मीठी रहे आपकी वाणी
खुशियों से भरी रहे आपकी सारा संसार
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों के इस त्यौहार पर
हमने हवा में रंग उड़ाया है.
आज के दिन कोई गम न करना
खुशियों का मौसम आया है.
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
ऊपर वाले ने फिर फरमाया है,
बेरंग हो रहे जीवन को
रंग बिरंगी करने का समय आया है.
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी आंखें
आपके चेहरे पर होली का रंग हो.
होलिका दहन की आपको सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.