Holi 2025: होली पर भांग नहीं, ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक्स, हर कोई बोलेगा वाह!!

Holi 2025: अगर आप इस साल होली पर भांग का मजा नहीं लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ आपके शरीर को एनर्जी देंगे बल्कि आपकी सेहत का भी ख्याल रखेंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ेे

Holi 2025

Holi 2025: होली का त्योहार रंगों, मस्ती और पकवानों के बिना अधूरा है. इस दिन ठंडाई और भांग से बनी ड्रिंक्स का चलन जमकर देखने को मिलता है, लेकिन हर कोई होली पर भांग का सेवन नहीं करना चाहता और हेल्दी ऑप्शन की तलाश में होता है. ऐसे में अगर आप भी इस होली पर भांग के बिना मस्ती और ताजगी का एहसास करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खास हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक के बारे में बताएंगे                , जिन्हें आप होली पर पी सकते हैं. इससे आपकी एनर्जी तो बढ़ेगी ही साथ ही होली पार्टी भी मजेदार हो जाएगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisment

केसर-बादाम ठंडाई

होली के मौके पर अगर आप ठंडाई पीना पसंद करते हैं, लेकिन भांग के सेवन से दूर रहना चाहते हैं, तो केसर बादाम ठंडाई आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें भांग की जगह बादाम, सौंफ, इलायची, गुलाब और केसर जैसे हेल्दी इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्वाद के साथ-साथ शरीर को ठंडक भी देते हैं.

पुदीना-नींबू शरबत

पुदीना और नींबू का शर्बत गर्मियों के मौसम में एक बेहतरीन ड्रिंक है. यह ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ आपको ऊर्जावान भी बनाए रखता है. इसे बनाने के लिए नींबू का रस, ताजा पुदीना, शहद और ठंडे पानी से एक स्वादिष्ट ड्रिंक तैयार करें.

आम पन्ना

होली पर अगर आप कुछ पारंपरिक और अनोखा सेवन करना चाहते हैं तो आम पन्ना सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है. कच्चे आम, पुदीने और ड्रिंक से बना ड्रिंक पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और गर्मी से राहत देता है. 

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

नारियल पानी और तरबूज मॉकटेल

अगर होली पर आप कुछ हल्का और हेल्दी पीना चाहते हैं, तो नारियल पानी और तरबूज से बना मॉकटेल का सेवन कर सकते हैं. ये ड्रिंक मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपको होली के दिन हाइड्रेटेड रखने में मदद करेंगे.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Holi 2025 Fashion Desi Cold Drinks Holi 2025 drinks Holi Special
      
Advertisment