New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/19/I84h2t61HLjXTTE6TeVd.jpg)
Rang Panchami 2025
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rang Panchami 2025
Rang Panchami 2025: रंग पंचमी का त्यौहार होली के पांच दिन बाद यानि 19 मार्च 2025 को मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार होली के 5 दिन बाद भगवान श्री कृष्ण ने राधा जी के साथ रंगों का खेल खेला था. इस दिन देवी-देवताओं ने भी धरती पर आकर रंग की होली का आनंद लिया था. इसीलिए हर साल होली के पांचवें दिन रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए संदेश भेजकर रंग पंचमी की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी इस खास अवसर पर अपने परिवार और दोस्तों को संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां दिए गये कुछ संदेश खास हो सकते हैं...
1. रंग पंचमी पर रंगो की बौछार से चेहरे पर आ जाती हैं मुस्कान,
रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल कर जाती हैं बायां,
ये रंगो के पर्व तो यादों का हिस्सा है,
जो हर साल बीते लम्हों को जवान कर जाते हैं.
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
2. भगवान का हर रंग आप पर खूब बरसे, हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने के लिए तरसे
रंग दें आपको मिलकर सारे इतना कि,
जिसे आप वो रंग उतारने को तरसें
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
3. रंगों की फुहारों से भरा रहे आपका जीवन,
आपके जीवन में खुशियों की बहार हो हर पल
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
4. भिगोकर तुझे रंगों की फुहारों में,
तेरे संग भीग जाना है,
करके रंगों से रंगीन हाथ,
तेरे गालों पर रंग लगाना है.
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
5. रंग पंचमी पर आपके लिए रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम इसे महज गुलाल न समझना
ये रंग खुशियों को बाया करते हैं, इन्हें दिल की गहराइयों से कबूल करना
आप सभी को रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.