Easter Sunday Wishes 2025: ईस्टर के खास अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Happy Easter Sunday 2025 : गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर के त्योहार का ईसाई धर्म के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह पर्व ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए बहुत खुशी का होता है है. जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Happy Easter Sunday 2025 : गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर के त्योहार का ईसाई धर्म के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह पर्व ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए बहुत खुशी का होता है है. जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
good friday

Easter Sunday Wishes 2025 freepik

Happy Easter Sunday 2025: 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के बाद ईस्टर के त्योहार का ईसाई धर्म के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ईस्टर का पर्व ईसाईयों के लिए बहुत खुशी का दिन होता है. एक तरफ गुड फ्राइडे ईसा मसीह के त्याग और बलिदान का दिन है, तो दूसरी तरफ ईस्टर ईसा मसीह के पुनर्जन्म का दिन है. इसी लिए ईस्टर गुड फ्राइडे के बाद आने वाले रविवार को मनाया जाता है. जिसे ईसाई धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Advertisment

इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और करीबियों को प्यार भरे संदेशों के जरिए ईस्टर संडे की बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिचितों और रिश्तेदारों को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो ये प्यार भरे संदेश आपके लिए खास हो सकते हैं.

पुनर्जीवन के इस मौके पर ईसा मसीह आपके हृदय को आनंद से भर दें,
ईसा मसीह आपको नई आशा और शांति प्रदान करें.
आप सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं 2025

हे ईसा मसीहा तुम आ गए वापस हमारे पास,
तरस गए थे बरसों तक दर्शन को हम तुम्हारे.
भर दिया है जीवन हमारा खुशियों से आपने,
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे.
आप सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं 2025

जरा सा मुस्कुरा देना ईस्टर का दिन है आज,
हर गिले शिकवे दिल से भुला देना आज
नेकी से नेकी की दुआ करना हर वक्त ईसा मसीहा से
दुआ देना, दुआ लेना ईस्टर संडे का दिन है.
आप सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं 2025

ईस्टर आपके जीवन में नई उम्मीद और खुशियां लेकर आए,
आपके जीवन में नई शुरुआत और ढेर सारी खुशियां लाए.
आप सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं 2025

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

ईस्टर का यह पावन त्योहार हमें विश्वास और त्याग का संदेश देता है.
ईसा मसीहा की कृपा से आपका जीवन उज्जवल और शांतिमय हो. 
आप सभी को ईस्टर संडे की शुभकामनाएं 2025

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

easter sunday egg importanc Easter Sunday Easter Sunday 2025 Easter Sunday Wishes2025
      
Advertisment