/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/27/horoscope-40.jpg)
Happy Gudi Padwa Wishes
Happy Gudi Padwa Wishes: हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 यानी रविवार से शुरू हो रहा है. इस दिन को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. मराठी में इसे गुड़ी पड़वा कहते हैं. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश के जरिए गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपनों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये संदेश आपके लिए खास हो सकते हैं.
बागों में कोयल गाती है सुरीला मल्हार
रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार
आज हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
मां दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है हिन्दू नव वर्ष
बागों में कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
पिछली यादें गठरी में बांधकर करें नए साल का इंतजार.
लाएं खुशियों की बारात ऐसी हो गुड़ी पड़वा का आरंभ.
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
नया दिन, नया सुबह, चलो मनाएं साथ मिलकर,
है यही गुड़ी का पर्व, दुआ करें हम रहें हमेशा साथ
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
आज का दिन सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है,
गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है,
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक गाथाएं, गुड़ी ही विजय पताका कहलाए
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह, इसलिए हिंदू धर्म में ये नववर्ष कहलाए
आप सभी को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.