/newsnation/media/media_files/2024/12/11/KTMpICz0l28YkB2IJE1G.jpg)
Old Smartphone Reuse Idea
Old Smartphone Reuse Idea: आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन है, और रोज नए फोन मार्केट में आते रहते हैं. नए फोन खरीदते वक्त हम पुराने फोन को बेच देते हैं या कहीं रखकर भूल जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पुराने फोन भी बड़े काम के होते हैं इसे भी काम में लाया जा सकता है? आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनसे आपका पुराना फोन फिर से काम का बन सकता है.
1. कंप्यूटर रिमोट बनाएं
पुराने फोन से आप अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं. ए सुनकर आप को भरोशा नहीं हो रहा होगा लेकिन आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने कंप्युटर में एक रिमोट कंट्रोल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. इससे आप कंप्यूटर पर माउस, कीबोर्ड, और स्क्रीन मिररिंग जैसे काम कर पाएंगे.
2. घर का यूनिवर्सल रिमोट
अगर आपके पुराने फोन में इंफ्रारेड ब्लास्टर फीचर है, तो यह आपके घर के टीवी, एसी और म्यूजिक सिस्टम को चलाने वाला रिमोट बन सकता है. अब आपको अलग-अलग रिमोट रखने की जरूरत नहीं होगी.
3. कार का डैशकैम
पुराने फोन को आप अपनी कार में डैशकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. बस इसे कार में माउंट करें और कैमरा चालू रखें. यह आपकी यात्रा के खास पलों को रिकॉर्ड करने में मदद करेगा.
4. किचन में टेलीविजन
किचन में काम करते वक्त मनोरंजन के लिए पुराने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर गाने चलाएं या ऑनलाइन वीडियो देखें. इससे काम करते-करते आप बोर नहीं होंगे.
5. सिक्योरिटी कैमरा
अगर आपके फोन का कैमरा अच्छा है, तो इसे घर के सिक्योरिटी कैमरे की तरह इस्तेमाल करें. इसे किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप घर की निगरानी कर सकें.
पुराने मोबाइल फोन को बेकार समझने की बजाय, इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करें. ये तरीके न सिर्फ आपके फोन को काम का बनाएंगे, बल्कि आपकी जिंदगी को भी आसान बना देंगे. अगली बार जब नया फोन खरीदें, तो पुराने फोन को ऐसे उपयोग में जरूर लाएं.
यह भी पढ़ें:सर्दियों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को क्यों लगती है ज्यादा ठंड? एक्सपर्ट से जानें कारण