/newsnation/media/media_files/2025/11/24/new-year-2026-1-2025-11-24-10-33-45.jpg)
New Year 2026
Worldwide New Year Rituals: नया साल बस आने ही वाला है और तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. कहीं लोग नए साल का संकल्प तैयार कर रहे हैं तो कहीं पार्टी की प्लानिंग हो रही है. हर देश में नए साल को मनाने का तरीका अलग है. ये परंपराएं वहां की संस्कृति और मान्यताओं से जुड़ी होती हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि दुनिया में नए साल का स्वागत किस तरह होता है, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
अलग-अलग देशों में क्या है न्यू ईयर मनाने का रिवाज?
जापान और कोरिया
एशिया के इन दोनों देशों में नए साल का स्वागत काफी विशेष तरीके से होता है. यहां रात 12 बजे मंदिरों में 108 बार घंटियां बजाई जाती हैं. माना जाता है कि घंटियों की यह आवाज नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और आने वाला साल शुभ बनाती है. न्यू ईयर ईव पर मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने लायक होती है.
नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स में लोग नए साल की शुरुआत बेहद अनोखे तरीके से करते हैं. यहां एम्स्टर्डम और शेवेनिंगेन बीच पर लोग सुबह समुद्र में ठंडे पानी की डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से आने वाला साल ऊर्जा और सौभाग्य लेकर आता है.
अमेरिका
अमेरिका में न्यू ईयर का जश्न टाइम्स स्क्वेयर पर खास तरीके से मनाया जाता है. दुनिया भर के लोग यहां काउंटडाउन देखने आते हैं. यहां नया साल आने से ठीक पहले ऊंचे टावर से एक बड़ी ग्लोइंग बॉल नीचे गिरती है, जिसे Ball Drop Tradition कहा जाता है. कुछ जगहों पर लोग तरबूज या अन्य चीजें भी ऊंचाई से गिराकर जश्न मनाते हैं.
स्पेन
स्पेन में नया साल 12 अंगूर खाने की परंपरा के साथ मनाया जाता है. रात 12 बजे हर घंटे की घंटी के साथ एक-एक अंगूर खाया जाता है. इन्हें "लकी ग्रेप्स" कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह अगले 12 महीनों के लिए सौभाग्य और समृद्धि लाता है. इसके बाद लोग डांस और म्यूजिक के साथ सेलिब्रेट करते हैं.
कंबोडिया
कंबोडिया में नए साल का स्वागत भक्ति और परंपरा के साथ होता है. लोग मंदिरों में धूप और अगरबत्तियां जलाते हैं और भगवान बुद्ध से प्रार्थना करते हैं. अगले दिन लोग अपने पूर्वजों की स्मृति में पूजा करते हैं और दान देते हैं. तीसरे दिन घर के बुजुर्गों और भगवान बुद्ध के चरण धोए जाते हैं. यह शुद्धता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. नए साल को मनाने के ये विविध तरीके दिखाते हैं कि दुनिया अलग है, पर जश्न और उम्मीदों की भावना एक जैसी है.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: 1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाते हैं? जानें इसके पीछे का इतिहास और रोचक वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us