New Year 2026: किस देश के लोग सबसे पहले और सबसे आखिर में मनाते हैं न्यू ईयर? जानें भारत का नाम कितने नंबर पर

New Year 2026: नया साल आने वाला है ऐसे में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन सा देश सबसे पहले और कौन आखिर में न्यू ईयर का जश्न मनाता है? चलिए हम आपको बताते हैं.

New Year 2026: नया साल आने वाला है ऐसे में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन सा देश सबसे पहले और कौन आखिर में न्यू ईयर का जश्न मनाता है? चलिए हम आपको बताते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
New Year 2026 (3)

New Year 2026

New Year 2026: साल 2025 खत्म होने को है और कुछ ही दिनों में नए साल यानी 2026 का आगाज होने वाला है. ऐसे में दुनियाभर में लोग तैयारियां धूम-धाम से कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे कौन सा देश और आखिर में कौन न्यू ईयर मनाता है. चलिए हम आपको बताते हैं भारत का नाम कितने नंबर पर है. 

Advertisment

किस देश के लोग सबसे पहले मनाते हैं न्यू ईयर? 

सबसे पहले किरिबाती न्यू ईयर मनाते हैं. यहां न्यू ईयर का जश्न काफी उत्साह से मनाया जाता है. लोग पटाखे फोड़ते हैं, पारंपरिक डांस करते हैं, कम्युनिटी में बड़े फीस्ट आयोजित करते हैं और चर्च में प्रेयर करते हैं. किरितिमाती पर हजारों लोग इकट्ठा होकर म्यूजिक, गाने और खुशियां मनाते हैं. हालांकि यह जश्न सिडनी या न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों की तरह भव्य नहीं होता. 1995 में किरिबाती सरकार ने इंटरनेशनल डेट लाइन को पूर्व की ओर घुमाया ताकि पूरे देश में एक ही तारीख रहे. इससे यह फायदा हुआ कि किरिबाती दुनिया का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वाला देश बन गया. 

आखिरी नंबर पर कौन सा देश? 

धरती पर नए साल का स्वागत करने वाले अंतिम सूची में हवाई के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर और हाउलैंड के निर्जन द्वीप होंगे. इन द्वीपों पर 1 जनवरी को शाम 05 बजकर 30 मिनट पर नया साल दस्तक देगा. 

भारत कब मनाता है न्यू ईयर? 

भारत में नया साल कई एशियाई और प्रशांत देशों के बाद आता है. किरिबाती, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देश भारत से पहले नए साल का स्वागत कर चुके होते हैं. वहीं भारत के बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और पश्चिमी देशों में नया साल मनाया जाता है. अनुमान के मुताबिक भारत लगभग 40 से अधिक देशों के बाद नए साल का जश्न मनाता है. 

होता है शानदार जश्न 

किरिबाती में सेलिब्रेशन की खासियत है इसका ट्रेडिशनल कल्चर. लोग कम्युनिटी हॉल में इकट्ठा होते हैं. सीफूड फीस्ट करते हैं और लोकल डांस करते हैं. कुछ जगहों पर पटाखे और म्यूजिक भी होता है. यह देश जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित है. समुद्र स्तर बढ़ने से कई द्विप डूबने के कगार पर हैं. फिर भी लोग नए साल में उम्मीद और खुशी के साथ आगे बढ़ते हैं. अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो किरितिमाती जाकर सबसे पहले न्यू ईयरर मनाने का प्लान बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में थाइरॉइड के मरीजों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना एक गलती बिगाड़ सकती है सेहत

New Year 2026 New Year 2026 Date
Advertisment