/newsnation/media/media_files/2025/12/05/new-year-gift-ideas-2025-12-05-15-23-12.jpg)
New Year Gift Ideas
New Year Gift Ideas: साल 2025 अब खत्म ही होने को है और साल 2026 की शुरुआत होने वाली है. दिसंबर के इस आखिरी महीने से लोग अपने दोस्तों और ऑफिस कलीग को गिफ्ट देने के लिए कुछ न कुछ सर्च करते हैं ताकि साल की शुरुआत में दोस्त एक दूसरे को अच्छी विशेज दे सकें. कई दोस्त एक-दूसरे को बेहतरीन गिफ्ट्स तो देते हैं लेकिन उनकी पसंद का ख्याल नहीं रखते जिसके कारण जरूरी नहीं होता है कि उन्हें खुशी महसूस हो. अगर आप नए साल पर एक ही तरह के बोरिंग गिफ्ट्स देकर थक चुके हैं और इस बार कुछ यूनिक देने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल से टिप्स ले सकते हैं. यहां आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट्स आइडियाज दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं.
न्यू ईयर पर ये 5 गैजेट्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
स्मार्ट स्केल
नए साल पर अगर आप अपने दोस्तों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्मार्ट स्केल गिफ्ट कर सकते हैं. ये एक वेइंग मशीन की तरह काम करता है. इसमें एक साथ 5 से 6 लोग फिटनेस डाटा सेव कर रख सकते हैं. बजट के मुताबिक इसे किसी भी दोस्त और रिश्तेदार को गिफ्ट करना बेहद आसान है.
वायरलेस ईयरबड्स
नए साल पर आप अपने दोस्तों को वायरलेस ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजार में वायरलेस ईयरबड्स बजट में उपलब्ध हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों को ये गिफ्ट करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. ये हर कीमत में आपको मिल जाएगा.
पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर भी एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट गैजेट है जिसे आप नए साल पर अपने दोस्तों और ऑफिस कलीग को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत मात्र 599 रुपये है.
पावरफुल बैटरी
आज के समय में पावरफुल बैटरी के साथ स्मार्टफोन लॉन्च होती है. लेकिन कई बार बैटरी डाउन होने की वजह से बेहद परेशानी होती है. बजट में होने की वजह से इसे खरीदने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फिटनेस बैंड
नए साल की शुरुआत से ही लोग खुद को फिट रखने की तैयारी करने लगते हैं. कुछ लोग जिम भी ज्वाइन करते हैं. ऐसी स्थिति में आप उन लोगों को हमेशा फिट रखने के लिए एक बेहतरीन फिटनेस बैंड या स्मार्टवॉच दे सकते हैं. इसके लिए आप कम से कम दो से तीन हजार रुपये खर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Health Tips: बच्चों की रुकी हुई हाइट बढ़ाएं सर्दियों में मिलने वाली इस सब्जी से, आचार्य बालकृष्ण ने बताए फायदे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us