/newsnation/media/media_files/2025/12/31/new-year-eve-party-ideas-2025-12-31-16-41-24.jpg)
New Year Eve Party Ideas
New Year Eve Party Ideas: साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बचा है और दुनियाभर में लोग पूरी तरह जश्न के मूड में नजर आ रहा है. चमचमाती रोशनी, रंगीन सजावट, लाइव म्यूजिक और बच्चों की खिलखिलाहट के बीच शहर के मॉल और पिकनिक स्पॉट कपल्स के लिए परफेक्ट ठिकाना बन चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो चलिए हम आपको नोएडा के कुछ शानदार लोकेशन के बारे में बताते हैं.
न्यू ईयर पार्टी के लिए नोएडा की शानदार जगहें
द गोल्डन काउंटडाउन
अगर आप नए साल के लिए परफेक्ट लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आप नोएडा के इम्परफेक्टो का "द गोल्डन काउंटडाउन" में जा सकते हैं. यहां आपको लाइव संगीत, सजावट और पार्टी का माहौल देखने को मिलेगा. यह जगह ग्लैमर पसंद करने वालों के लिए बिल्कुल सही है. आप यहां 1,699 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं.
डीएलएफ मॉल
सेक्टर 18 में स्थिक DLF मॉल नए साल के जश्न को और खास बना सकता है. इस बाल डीएलएफ मॉल और गौड़ सिटी मॉल को नोएडा के प्रमुख आकर्षण के रूप में तैयार किया गया है. रोशनी से सजी संरचनाएं परिवारों और बच्चों के बीच खास पसंद बनी हुई हैं.
वेनिस मॉल
अगर आप अपने बच्चों को न्यू ईयर पर घूमने ले जाना चाहते हैं तो वेनिस मॉल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इटली की वेनिस थीम पर बना यह मॉल अपनी खूबसूरत आर्किटेक्चर, नहर जैसी डिजाइन और लाइटिंग के लिए जाना जाता है. नए साल के मौके पर यहां खास सजावट, लाइव म्यूजिक और स्पेशल मेन्यू लोगों को आकर्षित करता है.
जगत फार्म
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आप ग्रेटर नोएडा की सबसे चर्चित मार्केट जगत फार्म जा सकते हैं. यहां का स्फेशल फूड, रेस्टोरेंट और चहल-पहल से भरा माहौल लोगों का काफी आकर्षित करता है. 31 दिसंबर की रात जगत फार्म में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: कश्मीर से लेकर मालदीव्स तक, 2025 में भारतीय ने सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए ये धार्मिक जगह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us