Year Ender 2025: कश्मीर से लेकर मालदीव्स तक, 2025 में भारतीय ने सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किए ये धार्मिक जगह

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने को है और लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं. गूगल की टॉप सर्च लिस्ट में इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई जगहों का नाम जारी किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से नाम लिस्ट में शामिल है.

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने को है और लोग नए साल का इंतजार कर रहे हैं. गूगल की टॉप सर्च लिस्ट में इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई जगहों का नाम जारी किया गया है. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से नाम लिस्ट में शामिल है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Year Ender 2025 (2)

Year Ender 2025

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ ही देर बाकी है. ऐसे में अब हर कोई नए साल का इंतजार बेसब्री से कर रहा है. ये साल कई सारे उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इस साल कई सारी चीजें चर्चा में रही. खानपान से लेकर डाइट ट्रेंड्स, इस साल तक काफी चर्चा में रही. इसी तरह इस साल कुछ जगहें भी काफी ज्यादा चर्चा में रही. इन जगहों में देश-दुनिया की कई जगह शामिल हैं. हाल ही में जारी हुई गूगल की टॉप सर्च लिस्ट में इस साल ज्यादा सर्च की 10 जगहों का नाम जारी किया गया है. आइए जानते हैं इस साल किन जगहों को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया. 

Advertisment

साल 2025 में सर्च किए गए ये धार्मिक जगह 

महाकुंभ मेला

साल 2025 में प्रयागराज में लगा कुंभ मेला गूगल पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हर 12 साल में लगने वाला यह मेला अपना खास धार्मिक महत्व रखता है. इसमें शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और संगम तट पर स्नान करते हैं. 

फिलिपींस

इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चर्चा में फीलिपींस रहा. इस बार यह देश चर्चा में इसलिए रहा, क्योंकि इसी साल अक्टूबर में यहां जोरदार भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी, जिसके बाद दुनियाभर में यह चर्चा का विषय बन गया था. 

जॉर्जिया

साल 2025 में सबसे ज्यादा सर्च की गई जगहों में तीसरे नंबर पर जॉर्जिया का नाम शामिल है.  यह एक ऐसा देश है, जो दुनियाभर में अपनी वाइन के लिए जाना जाता है. साथ ही घूमने के इलाज से भी यह देश कई लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन है. 

मॉरिशियस

साल 2025 में चौथे नंबर पर मॉरिशियस का नाम रहा. यह जगह हमेशा से ही लोगों की पसंद रहा है. आपको बता दें कि यहां की खूबसूरती दुनियाभर से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती रही है. यही वजह है कि इस साल भी कई लोगों ने इसे गूगल पर काफी सर्च किया.

कश्मीर

भारत का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भी इस साल लोगों की सर्च लिस्ट का हिस्सा रहा. इस साल सर्च की गई जगहों की टॉप-10 लिस्ट में कश्मीर पांचवें नंबर पर रहा. यूं तो यह जगह हमेशा ही चर्चा में रहती है, लेकिन इस साल यहां हुए पहलगाम हमले की वजह से पूरी काफी आकर्षित हुआ.  

फू क्वोक

छठवें नंबर फू क्वोक इस साल सर्च की गई जगहों में पर रहा. यह वियतनाम का सबसे बड़ा द्वीप है, जो वेकेशन के लिए कई लोगों की पहली पसंद रहता है. यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है और हर साल भारी संख्या में लोग यहां आते हैं.

फुकेट

टॉप-10 की लिस्ट में फुकेट ने सातवां स्थान हासिल किया. यह थाईलैंड का सबसे बड़ा द्वीप है, जो अंडमान में मौजूद है. यह जगह अपने साफ पानी, नाइटलाइफ और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां स्वादिष्ट थाई स्ट्रीट फूड भी मिलते हैं.

मालदीव्स

परफेक्ट वेकेशन के लिए मालदीव्स हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है. मालदीव्स ने इस लिस्ट में आठवा नंबर हासिल किया है. यह एक बेहद खूबसूरत आईलैंड है, जो अपने समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई जगहों में मालदीव्स का नाम भी शामिल है.

सोमनाथ

तो वहीं नौंवे नंबर पर इस लिस्ट में गुजरात का सोमनाथ रहा. यह शहर धार्मिक दृष्टि से काफी खास माना जाता है. यहां बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मौजूद है, जिसके दर्शन करने के दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

पुडुचेरी

इस लिस्ट में पुडुचेरी सबसे आखिरी स्थान पर रहा. यह भारत का एक केंद्र-शासित शहर है. यह हर अपनी खूबसूरती, आध्यात्मिक विश्राम स्थलों और खूबसूरत समुद्र तट है, जहां आप परफेक्ट वेकेशन बिता सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes: इन खास मैसेज के जरिए अपने दोस्तो को दें नए साल की शुभकामनाएं, पढ़ते ही आ जाएगी स्माइल

New Year 2026 New Year 2026 Date Most Searched Destinations
Advertisment