काजल लगाने का नया तरीका वायरल, अट्रेंक्टिव दिखने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Kajal lagane ka tarika: आजकल काजल लगाने का नया तरीका वायरल हो रहा है. एक काजल कितने काम कर रहा है इसका अंदाजा शायद आप न लग पाएं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Kajal lagane ka tarika: आजकल काजल लगाने का नया तरीका वायरल हो रहा है. एक काजल कितने काम कर रहा है इसका अंदाजा शायद आप न लग पाएं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Kajal lagane ka tarika

Kajal lagane ka tarika

Kajal lagane ka tarika: आंखें चेहरे का सबसे खूबसूरत हिस्सा होती हैं. इसे काजल के जरिए ओर भी ज्यादा अट्रेंक्टिव बनाया जा सकता है. यूं तो हम सभी आंखों के नीचे काजल लगाते हैं. लेकिन जैसे-जैसे फैशन बदलता है, वैसे-वैसे मेकअप करने के तरीके भी बदल जाता है. आंखों पर बस एक बार काजल घिसने का तरीका तो बहुत पुराना हो गया है. आजकल काजल लगाने का नया तरीका वायरल हो रहा है. एक काजल कितने काम कर रहा है इसका अंदाजा शायद आप न लग पाएं.इसलिए आज हम आपको इस लेख में आपको काजल लगाने का तरीका बताने वाले हैं, जो आपके आंखों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा और उन्हें अट्रैक्टिव भी बना देगा. तो फिर आज से ही पुराना तरीका छोड़कर सीखें काजल लगाने का सही और नया तरीका, ताकि आप रहें ब्यूटी के हर ट्रेंड से अप टू डेट.

Advertisment

सबसे पहले करें आईलिड को साफ

अक्सर जब भी हम अपनी आंखों पर काजल या आईलाइनर लगाते हैं तो थोड़ी सी भी गंदगी चिपके रहने के कारण सारा आई मेकअप खराब होने लगता है. इसलिए आंखों पर कुछ भी लगाने से पहले इयरबड से आइलिड और ऊपरी हिस्से को साफ करें. इसके बाद न्यूड ब्राउन आईशैडो से आई मेकअप बेस तैयार करें.

अपर वाटर लाइन पर लगाएं काजल

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए पहले अपर वॉटर लाइन पर काजल की एक लाइन लगाएं और साथ में आईलाइनर भी इसी से लगाएं. इससे आपकी आंखें और भी रिफाइंड और शार्प दिखेंगी. अब आप नीचे वॉटर लाइन पर भी काजल लगाएं.

आइब्रो को ऐसे करें बैलेंस 

इसी के साथ आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आप ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल करें और आंखों को स्मोकी लुक दें. इसी के नीचे ब्राउन आईशैडो लगाएं और उसे फैला दें ताकि आपकी आंखें फोगी और अट्रैक्टिव दिखें. इसके बाद आइब्रो को बैलेंस करने के लिए इनर और अपर आईब्रो पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. ये आपकी आंखों को और भी खूबसूरत बनाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सूट पहनने की हैं शौकीन तो Hania के लुक को करें रिक्रिएट, यहां देखें Pakistani suit ideas

kajal lagane ka tarika काजल लगाने का सही तरीका काजल लगाने का तरीका how to make eyes more attractive
Advertisment