Natural Face Glow: कच्चे दूध के साथ एक महीने लगातार सुबह उठकर करें ये काम, चमकने लगेगा चेहरा

Glowing Skin Tips: इस नुस्खे को लगातार एक महीने तक अपना लिया तो आपको ऐसा नेचुरल ग्लो मिलेगा, जिसे देखकर हर कोई उसका राज आपसे पूछेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Glowing Skin Tips 1

Glowing Skin Tips Photograph: (news nation)

Glowing Skin Tips: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं. लेकिन इनको  जब तक इस्तेमाल किया जाए सिर्फ तब तक ही इनका असर दिखता है. लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने के बाद भी चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर नहीं आता है. ऐसे में कई बार लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या चेहरे पर चमक और ताजगी लाने का कोई असरदार उपाय नहीं हो सकता है. जिसमें पैसे भी खर्च न हो और न ही स्किन को कोई नुकसान पहुंचे. आपके इस सवाल का जवाब हम आज लेकर आए हैं. इसके लिए आपको सुबह उठने के बाद कच्चे दूध में एक चीज मिलाकर लगानी होगी. जिसका नाम है हल्दी. ऐसा बताया जाता है कि अगर आपने इस नुस्खे को लगातार एक महीने तक अपना लिया तो आपको ऐसा नेचुरल ग्लो मिलेगा, जिसे देखकर हर कोई उसका राज आपसे पूछेगा.आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी कैसे लगाएं?

आपको बस कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखना है, फिर साफ पानी से फेस वॉश कर लेना है. 

कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से मिलेंगे ये फायदे 

  • चेहरे पर रोजाना कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है. 
  • जिन लोगों कि स्किन बहुत ऑयली होती है, उनके लिए ये काफी फायदेमंद है.  
  • इसे लगाने से फेस से डेड स्किन सेल्स निकल जाती है. चेहरे पर चमक आ जाती है.  
  • चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी लगाने से झुर्रियां दूर होती हैं. 
  • स्किन डैमेज और फाइन लाइंस को भी सुधारने का कम बखबी करता है.
  • हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस को मारने में मदद करता है.

ये भी कर सकते हैं ट्राई 

हल्दी और मलाई: मलाई में हल्दी मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है और स्किन दमकने लगती है. इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह से मिलाएं और आंखों को बचाते हुए चेहरे पर लगाएं. कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर धीरे-धीरे हाथों से मसाज करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो दें. 

इस बात का रखें ध्यान

सबसे जरूरी बात जो समझने वाली है कि चेहरे पर ग्लो या रंगत तभी दिखेगी जब चेहरे की नियमित रूप से सफाई की जाएगी. इसलिए रोजाना चेहरे को ठंडे पानी से कई बार धोएं, अच्छा फेसवॉश लगाएं और हफ्ते में कम से कम 2 बार स्क्रब जरूर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाएगी घर की रसोई में छिपी है ये हरी चीज, यहां जानिए नेचुरल माउथ फ्रेशनर के फायदे

Glowing Skin Tips kachha dudh face par lagane ke fayde glowing skin tips in hindi
      
Advertisment