/newsnation/media/media_files/2026/01/25/national-tourism-day-2026-2026-01-25-12-08-31.jpg)
National Tourism Day 2026
National Tourism Day 2026: हमारे देश में कश्मीर की बर्फीली वादियों से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र तट तक ऐसी कई जगहें हैं जो न सिर्फ देखने में सुंदर है बल्कि इतिहास के कई अनोखी कहानियां भी अपने अंदर समेटे हुए हैं. इसी खूबसूरती को सरहाने के लिए पूरे भारत में हर साल आज यानी 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. यह दिन केवल घूमने-फिरने का नहीं बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था में पर्यटन के बड़े योगदान को पहचानने और भारत की सुंदरता पर गर्व करने का एक खास मौका है. चलिए जानते हैं इसका इतिहास, महत्व और थीम के बारे में.
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस का इतिहास
भारत में पर्यटन को संगठित रूप देने की शुरुआत आजादी के बाद हुई. साल 1948 में केंद्र सरकार ने एक अलग पर्यटन विभाग की स्थापना की. इसका उद्देश्य था ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा करना और उन्हें पर्यटकों के लिए बेहतर बनाना. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में चुना गया। यह दिन देश की संस्कृति और परंपराओं को दुनिया तक पहुंचाने का प्रतीक बन गया.
इस दिवस का महत्व
इस दिन का मुख्य मकसद पर्यटन को देश के विकास से जोड़ना है. सरकार और निजी संस्थाएं मिलकर टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देती हैं. यह दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि पर्यटन से रोजगार के नए अवसर बनते हैं. साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय संस्कृति की रक्षा भी जरूरी होती है.
2026 की थीम क्या है?
हर साल एक खास विषय तय किया जाता है। वर्ष 2026 के लिए थीम रखी गई है “ग्रामीण और समुदाय आधारित पर्यटन”. इसका उद्देश्य गांवों और स्थानीय लोगों को पर्यटन का हिस्सा बनाना है. इससे उनकी आमदनी बढ़ती है और परंपराएं जीवित रहती हैं.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की झलक
भारत विविधताओं से भरा देश है. उत्तर में बर्फीले पहाड़ हैं. दक्षिण में समुद्र की लहरें हैं. हर राज्य की अपनी भाषा, खाना और परंपरा है. यही विविधता भारत को खास बनाती है। यहां के किले, मंदिर, नदियां और बाजार हर पर्यटक को एक नई कहानी सुनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Republic Day Traditional Looks: आपको भी चाहिए 26 जनवरी पर ट्रेडिशनल लुक? तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us