Nail Polish Side Effects: सच में नेल पॉलिश से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Nail Polish Side Effects: नेल पेंट को महिलाओं के श्रृंगार की लिस्ट में शामिल किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या सच में इससे स्किन कैंसर का खतरा होता है.

Nail Polish Side Effects: नेल पेंट को महिलाओं के श्रृंगार की लिस्ट में शामिल किया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि क्या सच में इससे स्किन कैंसर का खतरा होता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nail Polish Side Effects

Nail Polish Side Effects (File Image)

Nail Polish Side Effects: आजकल स्टाइलिश दिखना हर किसी की चाह होती है फिर चाहे पुरुष हों या महिलाएं. महिलाओं में खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश काफी लोकप्रिय है. यह फैशन और ट्रेंड का अहम हिस्सा बन चुका है.

Advertisment

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह खूबसूरती कहीं आपकी सेहत के लिए खतरा तो नहीं बन रही? आइए जानते हैं कि क्या नेल पेंट का इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है.

क्या सच में नेल पेंट से होता है खतरा?

एक्सपर्ट के अनुसार, कई नेल पॉलिश में फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यून और डिब्यूटाइल फ्थेलेट (DBP) जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं. ये तत्व कैंसर के कारणों में गिने जाते हैं. जब आप बार-बार नेल पेंट लगाते और रिमूवर से हटाते हैं, तो ये केमिकल्स स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.

इससे स्किन सेल्स को नुकसान पहुंचता है और लंबे समय में स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. एक रिसर्च में पाया गया कि UV नेल पेंट का बार-बार उपयोग सेल्स पर बुरा असर डालता है. 

क्या करें और क्या न करें?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोजाना नेल पॉलिश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. महीने में कम से कम एक से दो हफ्ते नाखूनों को आराम दें.अगर रोज लगाना जरूरी हो, तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल करें. जेल मैनिक्योर और UV लैम्प्स का उपयोग सीमित करें, क्योंकि इससे सेल डैमेज की आशंका बढ़ती है.

एक अध्ययन के मुताबिक, जेल मैनिक्योर में इस्तेमाल होने वाले UV लैम्प्स से स्किन कैंसर का जोखिम मौजूद तो है, लेकिन अभी इसे पूरी तरह से प्रमाणित नहीं किया गया है. फिर भी, लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल से यह खतरा बढ़ सकता है.

किन्हें बरतनी चाहिए विशेष सावधानी?

  • प्रेग्नेंट महिलाएं नेल पेंट से दूरी बनाए रखें,क्योंकि गलती से इसका सेवन शरीर पर असर डाल सकता है.
  • छोटे बच्चों को नेल पॉलिश से दूर रखें.
  • जिनकी त्वचा संवेदनशील है या परिवार में पहले से कैंसर का इतिहास रहा है,उन्हें अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Morning Alarm लगाकर उठने वाले दे रहे इन खतरों को दावत? रिसर्च में खुला राज

Lifestyle News side effects of nail polish nail polish side effects nail polish side effects body UV nail lamps cancer risk Formaldehyde in nail polish nail polish Health Risk
Advertisment