Morning Alarm लगाकर उठने वाले दे रहे इन खतरों को दावत? रिसर्च में खुला राज

Morning Alarm: क्या आप भी सुबह उठने के लिए फोन में अलार्म लगाते हैं? अगर हां तो क्या आप ये जानते हैं कि आपकी ये आदत आपके दिल को कैसे नुकसान पहुंचा रही है.

Morning Alarm: क्या आप भी सुबह उठने के लिए फोन में अलार्म लगाते हैं? अगर हां तो क्या आप ये जानते हैं कि आपकी ये आदत आपके दिल को कैसे नुकसान पहुंचा रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Morning alarm

Morning alarm (File Image)

Health Tips: सुबह जल्दी सोकर उठने के लिए अलार्म का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. यह दिल और दिमाग को काफी प्रभावित करता है. हाल ही में अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. स्टडी में पता चला है कि सुबह अलार्म बजने से हमारा ब्लड प्रेशर तेजी से बढ़ जाता है, जिससे दिल के दौरे और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.

Advertisment

चौंकाने वाले नतीजे सामने आए

रिसर्चरों ने 32 लोगों पर एक खास स्टडी की. पहले दिन उन्हें बिना अलार्म के अपनी मर्जी से उठने दिया गया जबकि दूसरे दिन अलार्म लगाया गया. चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. अलार्म से उठने वालों का ब्लड प्रेशर प्राकृतिक रूप से उठने वालों की तुलना में 74% ज्यादा बढ़ा हुआ था. जब अलार्म बजता है तो हमारा शरीर अचानक से घबरा जाता है. इससे शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनलिन जैसे स्ट्रेस हार्मोन तेजी से रिलीज होते हैं.

अचानक बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर

ये हार्मोन दिल की धड़कन को बढ़ा देते हैं और रक्त वाहिकाओं को संकरा (सिकुड़ना) कर देते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाता है. अगर आप पहले से ही दिल की बीमारी या हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं तो यह स्थिति आपके लिए और भी खतरनाक हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपको अलार्म लगाना ही है तो एक नरम और शांत धुन चुनें.

तेज और कर्कश आवाज वाले अलार्म की जगह बांसुरी या पियानो की धुन, बारिश की आवाज, पक्षियों की चहचहाहट या नदी के बहते पानी जैसी प्राकृतिक आवाजें चुनें. यह आपके शरीर को धीरे- धीरे और आराम से जगाती हैं जिससे अचानक तनाव नहीं बढ़ता.

प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें

बिना अलार्म के आपको अगर उठना है तो प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करें. सुबह के समय कमरे में थोड़ी धूप आने दें. सूरज की रोशनी आपके दिमाग को धीरे- धीरे जागने का संकेत देती है. एक ही समय पर सोएं और जागें. रोज एक ही समय पर सोने और उठने से शरीर की स्लीप- वेक साइकिल सही बनी रहती है. पूरी नींद लें. 

कोशिश करें कि हर रात 7-9 घंटे की पूरी नींद लें. स्नूज बटन से बचेंरू स्नूज बटन बार- बार दबाने से आपकी नींद टुकड़ों में टूट जाती है जिससे दिन भर सुस्ती बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डायने कीटन का निधन, 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Healthy Lifestyle Tips Morning alarm side effects for health Morning alarm side effects Morning alarm high blood pressure Heart attack health risks
Advertisment