हॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा डायने कीटन का निधन, 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Diane Keaton Death: मशहूर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डायने कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. कीटन के निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Diane Keaton Death: मशहूर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डायने कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. कीटन के निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hollywood veteran actress Diane Keaton passes away at age 79

Diane Keaton Death

Diane Keaton Death: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डायने कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. 'एनी हॉल', 'मैड मनी' और 'द गॉडफादर' जैसी आइकॉनिक फिल्मों से पहचान बनाने वाली कीटन के निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Advertisment

पीपल मैग्जीन की रिपोर्ट के मुताबिक, डायने कीटन के परिवार ने इस कठिन समय में प्राइवेसी की अपील की है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह 8:08 बजे डायने कीटन के घर पर बुलाया गया था, जहां से 79 वर्षीय एक महिला को अस्पताल ले जाया गया.

मौत की वजह अब तक साफ नहीं

डायने कीटन की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, उनके एक करीबी दोस्त ने पीपल मैग्जीन को बताया कि कीटन पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार थीं. अपने अंतिम दिनों में वो परिवार के साथ रह रही थीं और उन्होंने अपने निजी जीवन को बेहद सीमित कर लिया था. यहां तक कि उनके कई करीबी दोस्तों को भी उनकी तबीयत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.

डायने कीटन किस बीमारी से जूझ रही थीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायने कीटन 'बुलीमिया' नामक ईटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित थीं. ये एक मानसिक स्थिति है जिसमें व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में खाना खा लेता है और फिर शर्मिंदगी या ग्लानि के चलते उसे छुपाने की कोशिश करता है. इस स्थिति में व्यक्ति का अपने खाने की आदतों पर कोई नियंत्रण नहीं रहता और वह अक्सर अकेले में अधिक भोजन करता है.

करीना कपूर ने दी श्रद्धांजलि

डायने कीटन के निधन के बाद करीना कपूर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पहले पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी फेवरेट मूवी डायने की द फर्स्ट वाइव्स क्लब थी. एक तस्वीर के साथ लिखा, 'मार्विंस रूम' एक में उन्होंने उन्हें एक सच्चा आर्टिस्ट बताया और कहा कि वह उन्हें कभी भूल नहीं सकती.

Diane Keaton

ये भी पढ़ें: Filmfare 2025: कार्तिक-अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, तो बेस्ट एक्ट्रेस बनी आलिया भट्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Diane Keaton Movies Hollywood Actress Diane Keaton Diane Keaton Death
Advertisment