सावधान! क्या आप भी नेल पेंट लगाने की हैं शौकीन, तो ये जानलेवा बीमारी होने का खतरा

Nail Paint Side Effects: नाखून की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेल पेंट का सहारा लेती हैं. अगर आप भी नेल पेंट लगाने की शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए.

Nail Paint Side Effects: नाखून की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेल पेंट का सहारा लेती हैं. अगर आप भी नेल पेंट लगाने की शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए.

author-image
Neha Singh
New Update
Nail Paint Side Effects

Nail Paint Side Effects

Nail Paint Side Effects: अच्छा दिखने के लिए सिर्फ चेहरे की सुंदरता जरूरी नहीं होती, बल्कि अन्य चीजें भी काफी मायने रखती है.आज के टाइम पर शायद ही कोई ऐसी लड़की या महिला होगी जिसे नेल पेंट लगाना पसंद न हो. नाखून की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेल पेंट का सहारा लेती हैं. अगर आप भी नेल पेंट लगाने की शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए.नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल आपके नाखूनों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. आपका ये शौक आपको जानलेवा बीमारी के नजदीक लेकर जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

Advertisment

नर्व्स सिस्टम को पहुंचाता नुकसान 

नेल पॉलिश के अंदर टॉल्यूइन (Toluene) नामक एक रसायन होता है. जो कि नर्व्स सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. ये नेल पॉलिश के जरिए नाखूनों से हमारे शरीर की अन्य कोशिकाओं तक पहुंच जाता है. 

फेफड़ों को करता कमजोर 

नेल पॉलिश बनाने के लिए स्पिरिट का इस्तेमाल किया जाता है.जोकि हमारे फेफड़ों को कमजोर करता है. नेल पेंट में मौजूद रसायनों के शरीर के अंदर जाने से न्यूरो, गट और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा

नेल पॉलिश को बनाने के लिए कई हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं रसायनों में से एक है एक्रेलेट्स. यह रसायन अगर त्वचा के संपर्क में आ जाए या सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाए, तो इससे कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

नेल पेंट्स में होते ये हानिकारक केमिकल्स 

टोल्यूनि
फॉर्मल्डिहाइड
कैम्फर
डिप्रोपाइल थैलेट

नेल पॉलिश के साइड इफेक्ट्स

नेल पॉलिश के लगातार इस्तेमाल से नाखूनों का रंग खराब हो सकता है.
जेल नेल पॉलिश को सुखाने में यूज में लैंप यूवी किरणें बनाते हैं, जो स्किन कैंसर और समय से पहले बूढ़ा बना सकती है.
केमिकल प्रोडक्ट्स से नेल पॉलिश हटाने से नाखून खुरदुरे हो सकते हैं. इससे नाखूनों का नेचुरल रंग खराब हो सकते हैं. 
नाखून फटने पर बैक्टीरिया शरीर में जा सकते हैं, जो इंफेक्शन हो सकता है.
नेल पॉलिश के केमिकल्स नाखूनों में घुसकर कई तरह की समस्याएं हो सकती है.
इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
केमिकल वाले नेल पॉलिश से सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
नेल पॉलिश से दिल की खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.

नेल पॉलिश के खतरों से कैसे बचें

कम केमिकल वाले नेल पॉलिश ब्रांड ही आजमाएं.
नेल पॉलिश लगाकर ज्यादा दिनों तक न छोड़ें.
जेल या पाउडर डिप पॉलिश  खुद न हटाएं. किसी मैनीक्योरिस्ट की सलाह लें.
खास अवसर पर ही नेल पॉलिश लगाएं. समय-समय पर नाखूनों की रिपेयरिंग करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: वैज्ञानिक ने खोजा लंबी जिंदगी का मंत्र, जानिए क्या है ऑटोफैजी, सिद्धू भी बोले शुक्रिया

Nail Paint Nail Paint Side Effects ide effects of Nail Paint नेल पेंट लगाने के नुकसान
      
Advertisment