/newsnation/media/media_files/2025/10/02/myntra-bags-2025-10-02-09-59-04.jpg)
Myntra Bags Photograph: (Myntra)
Myntra Big Fashion Festival 2025: शॉपिंग एप मिंत्रा (Myntra) में बड़े डिस्काउंट अक्सर चलते रहते हैं. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में एंड ऑफ रीजन सेल (End of Reason Sale) (EORS), बिग फैशन फेस्टिवल (Big Fashion Festival) जैसी सेल्स की भी शुरुआत हो गई है. फिलहाल बिग फैशन फेस्टिवल (Big Fashion Festival) सेल चल रही हैं. इस सेल में फैशन, ब्यूटी और एक्सेसरीज पर 50% से 90% तक की भारी छूट मिल रही है. खासकर महिलाओं के लिए बैग्स पर अच्छे ऑफर हैं.
जौक और मिनी वेस्ट पर खास ऑफर
मिंत्रा पर जौक और मिनी वेस्ट (Zouk and Mini Wesst) के बैग्स इस साल सबसे ज्यादा पसंद किए गए हैं. 700 रुपये से कम कीमत और 73% तक की छूट के साथ, इस पर्स को खदीना लोगों के लिए आसान है. ऐसे में चलिए देखते हैं, कौन सा बैग आपके लिए बेस्ट रहेगा.
1. जौक बेज जियोमेट्रिक लैपटॉप टोट बैग (Zouk Beige Geometric Laptop Tote)
Zouk का जियोमेट्रिक प्रिंटेड जूट और वीगन लेदर टोट बैग मजबूत हैंडल, एक बड़ा जिप-क्लोजर कम्पार्टमेंट और कई अन्य पॉकेट्स के साथ आता है. इसमें आप ऑफिर का लौपटॉप भी रख सकते हैं. 4863 की कीमत का ये बैग आप मात्र 1299 में खरीद सकते हैं.
2. मिनी वेस्ट एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड टोट बैग (Mini Wesst Abstract Printed Tote)
मिनी वेस्ट का एब्सट्रैक्ट इस स्ट्रक्चर्ड टोट बैग भी आप खरीद सकते हैं. इसमें दो कम्पार्टमेंट, एक आउटर पॉकेट और एक नॉन-डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप भी है. इस बैग में छह महीने की वारंटी भी है और आप इसे 3000 की जगह 1170 में खरीद सकते हैं.
3. जौक फ्लोरल वेगन लेदर बैकपैक (Zouk Floral Vegan Leather Backpack)
जौक का फ्लोरल वेगन लेदर बैकपैक भी ऑफिस के लिए बेस्ट है. इसमें 16 इंच तक के लैपटॉप को भी रख सकते हैं. इसमें पैडेड कम्पार्टमेंट, मेश बैक सपोर्ट, कम्प्रेशन स्ट्रैप और कई पॉकेट है. 6998 की कीमत वाले इस बैग को आप 1515 रुपये में खरीद सकते हैं.
4. जौक ब्लैक फ्लोरल बैगेट (Zouk Black Floral Baguette)
बजट-फ्रेंडली बैग लेना है तो Zouk का फ्लोरल बैगेट बैग भी बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसमें क्लोजर कम्पार्टमेंट, 3 आउटर पॉकेट और एक नॉन-डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप है. वहीं, इसमें एक पाउच भी है. इसकी शुरुआती कीमत 4330 रुपये थी, लेकिन आप सिर्फ 699 में इस बैग को आसानी ने ले सकते हैं.
5. मिनी वेस्ट टेक्सचर्ड टोट विद पाउच (Mini Wesst Textured Tote with Pouch)
मिनी वेस्ट का क्विल्टेड टोट बैग ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट है. इसमें अंदर तीन पॉकेट और बाहर से भी एक पॉकेट मिलती है. इस बैग को आप 3300 से लेकर 1254 तक की कीमत में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 86 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस बैग में ऐसा क्या है खास, जानिए जिसकी 10 मिनट में हुई नीलामी