86 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस बैग में ऐसा क्या है खास, जानिए जिसकी 10 मिनट में हुई नीलामी

मार्केट में कई हजार के बैग और एसेसरीज देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में मार्केट में एक बैग वायरल हो रहा है जो कि करोड़ों में बिका है. आइए आपको बताते हैं इस बैग की खासियत के बारे में.

मार्केट में कई हजार के बैग और एसेसरीज देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में मार्केट में एक बैग वायरल हो रहा है जो कि करोड़ों में बिका है. आइए आपको बताते हैं इस बैग की खासियत के बारे में.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_hermes birkin bag

hermes birkin bag Photograph: (Freepik)

फैशन की दुनिया में सबसे फेमस एक्सेसरी माना जाने वाला असल बर्किन बैग 10 जुलाई को करीब 8.6 मिलियन यूरो लगभग 85.8 करोड़ रुपये में निलाम हुआ. वहीं अब तक की नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा हैंडबैग बन गया है. फ्रांसिसी ब्रांड हर्मिस की ओर से बनाए गए ऑरिजनल बिर्किन बैग को ऑक्शन में बेचा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बैग 42 साल पुराना है. यह बैग सिर्फ 10 मिनट के ऑक्शन में जापान के एक व्यक्ति ने इस ब्लैक हैंड बैग को खरीद लिया.

Advertisment

किसने खरीदा ये बैग

रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी सामानों को रीसेल करने वाले 'वैल्यूएन्स जापान' ने इस बैग के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई और करीब 86 करोड़ रुपये में खरीद ली. बता दें कि टोक्यो का 'वैल्यूएन्स जापान', लग्जरी चीजों का रीसेलर है. वैल्यूएन्स जापान, वैल्यूएन्स होल्डिंग्स इंक की एक प्रमुख सब्सिडरी कंपनी है, जो मुख्यत: रीयूज बिजनेस में शामिल है. हालांकि, सोथबी की तरफ से इस बैग के खरीददार की पहचान उजागर नहीं की गई है. 

सिंगर के नाम के इनिशियल्स

ऑरिजनल बिर्किन के बाद इसके कई बैग बने लेकिन इस हैंडबैग में मेटल रिंग्स, हार्डवेयर जैसे शोल्डर स्ट्रेप और बाकी डिटेल को कभी कॉपी नहीं किया गया यानी ये एक सिंगल पीस है. सबसे खास बात है कि बैक के फ्लैप पर सिंगर के नाम के इनिशियल्स यानी नाम के अक्षरों “जे.बी.” लिखा हुआ है.

रॉयल बैग

इसके साथ ही शोल्डर के स्ट्रेप पर वन पेयर सिल्वर नेल क्लिपर लटके हुए हैं, दरअसल जेन बिर्किन को अपने नेल्स फाइन तरह से कटे हुए पसंदे थे और इस वजह से वह इस क्लिपर को अपने साथ यूज के लिए रखती थीं. ये बैग एक रॉयल्टी क्रिएट करता है, क्योंकि इस पुराने बैग पर बिर्किन की डेली लाइफस्टाइल के निशान मौजूद हैं. जिसमें मानवीय संगठनों “मेडिसिन डू मोंडे” और “यूनिसेफ” के दो स्टिकर के कारण रंग उड़ना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें-  महिलाओं को पुरुषों की इस चीज का रखना चाहिए खास ख्याल, हंसी-खुशी बीतेगा जीवन

ये भी पढ़ें- हर मर्द औरत से छिपकर करता है ये चीजें, कहीं आपका वाला भी तो नहीं है ऐसा

lifestyle News In Hindi Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women auction handbag Handbags For Women OG Birkin Bag Hermès Paris Valuence Japan
      
Advertisment