बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने दौर की सबसे मशहूर और सफल एक्ट्रेसेस में से एक है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोहा अली खान ने बताया कि उनकी शादी के दौरान उनकी मां ने उनको एक खास सलाह दी थी. बता दें कि सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थीं. वहीं जो महिला चाहती है कि उनका वैवाहिक जीवन सुख से बीतें. उसके लिए आप शर्मिला टैगोर की ये खास सलाह फॉलो कर सकते हैं. आइए आपको बताते है.
शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर की बात करें तो वह अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेसेस में से है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थीं. इसके बाद भी उन्होंने अपने करियर को नहीं छोड़ा था. उस समय का यह एक साहसिक कदम माना गया हैं. उस दौर में शादी और बच्चों के बाद ज्यादातर अभिनेत्रियां पर्दे से दूरी बना लेती थीं. लेकिन शर्मिला ने परिवार और काम के बीच संतुलन बहुत अच्छे से निभाया. इस संतुलन को बनाए रखने के लिए उनके पास एक खास मंत्र था. जिसे उन्होंने अपनी बेटी सोहा अली खान को भी दिया था.
इस चीज का रखें ध्यान
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान सोहा अली खान ने उस खास सलाह को याद किया जो उन्हें शादी के वक्त उनकी मां ने दी थी. सोहा अभिनेता कुणाल खेमू की पत्नी हैं. सोहा ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा था कि एक स्त्री को पुरुष के इगो का ध्यान रखना चाहिए, और एक पुरुष को स्त्री की भावनाओं का. अगर आप ये कर पाएं, तो आपका रिश्ता लंबा समय तक मजबूत बना रहेगा. सोहा मानती हैं कि भले ही आज के दौर में लोग यह कहें कि 'आदमियों की भी भावनाएं होती हैं और औरतों का भी अहम होता है' लेकिन उनकी मां की ये सीख आज भी उनके काम आती है.
ये भी पढ़ें- हर मर्द औरत से छिपकर करता है ये चीजें, कहीं आपका वाला भी तो नहीं है ऐसा
ये भी पढ़ें- इस जगह महिलाएं नहीं पहन सकती High heels, पहले सरकार से लेना पड़ता है परमिट