इस जगह महिलाएं नहीं पहन सकती High heels, पहले सरकार से लेना पड़ता है परमिट

हाई हील्स का इस्तेमाल कई लड़कियां करती हैं. कुछ इसका इस्तेमाल फैशन के लिए करती हैं तो कुछ महिलाएं कॉन्फिडेंस के लिए. लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर हील्स पर परमिट लगाया जाता है.

हाई हील्स का इस्तेमाल कई लड़कियां करती हैं. कुछ इसका इस्तेमाल फैशन के लिए करती हैं तो कुछ महिलाएं कॉन्फिडेंस के लिए. लेकिन एक जगह ऐसी है जहां पर हील्स पर परमिट लगाया जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
High heels

High heels Photograph: (Freepik)

शराब या फिर किसी ओर चीज के लिए परमिट लेते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी हाई हील्स के लिए परमिट लेते हुए सुना है. दरअसल, दुनिया में एक शहर ऐसा भी है जहां हाई हील के जूते -चप्प्ल पहनने के लिए आपको परमिट लेना पड़ता है. यहां बिना परमिट लिए कोई भी हाई हील्‍स नहीं पहन सकता है. वहीं महिलाएं हाई हील्स को फैशन और कॉन्फिडेंस के लिए पहनती है. हील्‍स की शौकीन महिलाओं के हील कलेक्शन में स्टिलेटो से लेकर ब्लॉक, वेजेस, किटन, कोन और पंप्स हील्स होती हैं, जिनमें वे ऑकेजन और ड्रेस के अकॉर्डिंग पेयर करती हैं.

हाई हील्‍स पहनने के लिए कहां लेना होगा परमिट?

Advertisment

हाई हील्‍स लेने से पहले परमिट लेना पड़े तो हील्‍स की शौकीन महिलाओं के लिए यह बहुत अनोखी बात हो जाएगी, लेकिन कैलिफोर्निया के कार्मेल बाय द सी  (Carmel-by-the-Sea) शहर में यह अनोखा नियम है. यहां अगर जूते या फिर चप्पल की एड़ी दो इंच से ज्यादा ऊंची है, तो आप बिना परमिशन के इन्हें पहनना अवैध माना जाता है. यहां अनुमति पत्र मुफ्त में जारी की जाती है

नियम कब हुआ लागू

यह नियम कोई हाल फिलहाल में लागू नहीं हुआ है, बल्कि 1963 से लागू है. दरअसल, इस शहर की पहचान इसके आकर्षक, यूरोपीय शैली के कंक्रीट के रास्तों और असमान फुटपाथों से है. यहां मोटेरी पाइंस और साइप्रस के बड़े पेड़ हैं, जिनकी जड़ें कंक्रीट के फुटपाथों को ऊपर धकेलती हैं. इस कारण ऊंची एड़ी के जूतों से ठोकर खाकर गिरने का खतरा बढ़ जाता है.

क्यों नहीं पहनी जाती 

इसके चलते सुरक्षा के लिए परमिट की व्यवस्था की गई है, जिसमें स्पष्ट है कि अगर कोई महिला हाई हील्‍स पहनने के चलते गिरती है और घायल होती है तो किसी भी तरह से सिटी प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. हालांकि, पिछले 40 सालों में इस नियम के उल्लंघन करने के लिए किसी को सजा नहीं दी गई है. यहां अधिकतर महिलाएं परमिट लेने को एक इंट्रेस्टिंग एक्‍सपीरिएंस के तौर पर लेती हैं. अगर आप भी  कैलिफोर्निया के कार्मेल बाय द सी शहर घूमने जाने की योजना बना रही हैं और हाई हील्स पहनना चाहती हैं तो पहले सिटी हॉल जाकर परमिट लेना होगा. 

ये भी पढ़ें- हर मर्द औरत से छिपकर करता है ये चीजें, कहीं आपका वाला भी तो नहीं है ऐसा

footwear laws California California unique laws Carmel-by-the-Sea High heels permit lifestyle News In Hindi
Advertisment