Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी के लिए जरूर खरीद लें ये ट्रेंडी पीली चूड़ियां, यहां देखें कीमत के साथ डिजाइन

Peeli Choodiyan for Basant Panchami: अगर आप भी इस दिन पीले रंग का परिधान पहनने वाली हैं तो इसके साथ पीली-पीली चूड़ियां जरूर ट्राय करें. यहां हम आपके लिए ट्रेंडी पीली चूड़ियों की कुछ डिजाइन लेकर आए हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Basant Panchami 2025

Basant Panchami 2025

Peeli Choodiyan for Basant Panchami: बसंत पंचमी का त्योहार आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में घरों से लेकर बाजारों में बसंत पचंमी की रौनक दिखना शुरू हो गई है. लोगों ने जहां पचंमी पर दान-पुण्य करने के लिए सामान खरीदना शुरू कर दिया है वहीं घरों में भी तिल-गुड से लड्डू समेत तमाम पकवान बनाए जाने लगे हैं. इस दिन पीला रंग पहनने का विशेष महत्व होता है. अगर आप भी इस दिन पीले रंग का परिधान पहनने वाली हैं तो इसके साथ पीली-पीली चूड़ियां जरूर ट्राय करें. यहां हम आपके लिए ट्रेंडी पीली चूड़ियों की कुछ डिजाइन लेकर आए हैं. पीली चूड़ियां बसंत पंचनी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं. ऐसे में जानते हैं कुछ इन दिनों के फेमस चूड़ियों के बारे में.

Advertisment

मीनाकारी चूड़ियां (Meenakari yellow bangles)

Meenakari yellow bangles

 बसंत पंचमी पहनने के लिए आप मीनाकारी चूड़ियां जरूर खरीदें. ये देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसकी एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन आपको मार्केट में या फिर ऑनलाइन मिल जाएगी. इनकी कीमत 250 रुपये से शुरू होती है. 

बंधनी चूड़ियां (bandhani yellow bangles)

bandhani yellow bangles

 साड़ी या सूट पर पहनने के लिए आप बंधनी चूड़ियां खरीद सकती हैं. इन्हें आप बाद में भी किसी भी फंग्शन में आराम से पहन सकती हैं.  साड़ियों के साथ ये बहुत अच्छी लगती हैं. अनमेरिड लड़कियां भी सूट पर इन्हें पहन सकती हैं. इनकी कीमत 150 रुपये से शुरू है. 

लाख की चूड़ियां (lac yellow bangles)

lac yellow bangles

लाख की चूड़ियां हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. येलो कलर की लाख की चूड़ियां भी बसंत पंचमी के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इन्हें भी साड़ी या सूट किसी के साथ भी पहना जा सकता है. ये आपको मार्केट में 100 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगी. 

कांच की पीली चूड़ियां (Yellow bangles)

lac yellow bangles

कांच की पीली चूड़ियां पहनना बेहद शुभ माना जाता है. बसंत पंचमी पर पूजा के समय आप इन्हें पहन सकती हैं. इनके साथ आप कोई भी कंगन साथ में लगाकर इनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. ये आपको 50 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: सरोजनी नगर मार्केट में बिकते US के मरे हुए लोगों के कपड़े! यहां जानिए सच्चाई

basant panchami Basant Panchami 2025 Peeli Choodiyan for Basant Panchami Yellow bangles for Basant Panchami बसंत पंचमी पर पीली चूड़ियां yellow bangles
      
Advertisment