/newsnation/media/media_files/2025/03/01/QFAIb8mfjdKzkdO7jmqz.jpg)
how to make chemical free sindoor at home Photograph: (news nation)
Natural Sindoor: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए मांग में सिंदूर भरती हैं. सिंदूर का धार्मिक महत्व भी बहुत है. यह भारतीय संस्कृति का एक खास हिस्सा भी है. सुर्ख लाल सिंदूर न केवल देखने में अच्छा लगता है बल्कि इसे लगाने के कई साइंटिफिक कारण भी हैं. लेकिन कई बार सिंदूर लगाने से कुछ महिलाओं को स्किन एलर्जी भी हो जाती है. वहीं कुछ महिलाएं इससे बाल सफेद होने की शिकायत भी करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप घर पर भी कुदरती चीजों का इस्तेमाल करके अपने लिए केमिकल फ्री सिंदूर तैयार कर सकती हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
गुलाब से तैयार करें सुर्ख लाल सिंदूर
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1 बड़ा बाउल गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
5 ड्रॉप्स चंदन ऑयल
घर पर गुलाब से सिंदूर कैसे बनाएं?
गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.
4-5 दिन में यह अच्छी तरह से सूख जाएगी.
सूखी हुई पंखुड़ियों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लें.
इसमें चंदन के तेल की कुछ बूंदें डालें.
इस मिश्रण को एक डिब्बी में भर लें. सिंदूर तैयार है.
चुकंदर से सिंदूर बनाने का तरीका
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1 चुकंदर
5 ड्रॉप्स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
घर पर कैसे बनाएं नेचुरल सिंदूर?
चुकंदर को धो कर साफ करें और छील लें.
अब इसे कद्दूकस कर लें.
3-4 दिन इसे पंखे की हवा में सूखने के लिए रख दें.
सूखने के बाद उसे मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लें.
मिश्रण में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ ड्रॉप्स डालें.
मिश्रण को एक डिब्बी में भरकर रख लें.यह मिश्रण गहरा गुलाबी रंग का होगा.
हल्दी से बनाएं सिंदूर
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
1 बड़ा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
हल्दी से कैसे बनाते हैं सिंदूर ?
एक बाउल में हल्दी, बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा हैक्स) और नींबू का रस मिक्स करके रख लें.
इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
इसके बाद आप पाएंगी कि हल्दी का रंग बदल कर गहरा नारंगी हो गया है.
इस मिश्रण को एक डिब्बी में भर लें और जब भी आपको सिंदूर लगाना हो, इसका यूज करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में फिट नहीं आ रहे पुराने ब्लाउज, इन तरीकों से करें लूज