प्रेग्नेंसी में फिट नहीं आ रहे पुराने ब्लाउज, इन तरीकों से करें लूज

How to loosen tight blouse: अगर आपको पुराने ब्लाउज फिट नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने ब्लाउज को लूज कर पाएंगी.

author-image
Neha Singh
New Update
blouse

blouse Photograph: (social media)

How to loosen tight blouse: साड़ी में हर महिला बहुत सुंदर लगती है. मौका चाहे जो भी हो साड़ी में महिलाओं का लुक देखते ही बनता है. शादी-फंक्‍शन के लिए तो ये बेस्ट आउटफिट है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है. लेकिन कई बार साड़ी के साथ पहने जाने ब्लाउज समस्या का कारण बन जाते हैं. कभी पतला तो कभी मोटा होने पर इनकी फिटिंग खराब हो जाती है.

Advertisment

ऐसे में इन्हें पहनना नामुमकिन हो जाता है. जो महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं या जिन्होंने हाल में ही बच्चे को जन्म दिया जाता है उनके साथ तो ये समस्या होना तय है. क्योंकि प्रेग्नेंसी में बहुत जल्दी-जल्दी शरीर का आकार बदलता है. वहीं कुछ महिलाएं अन्य शारीरिक समस्या के चलते भी मोटी हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको पुराने ब्लाउज फिट नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने ब्लाउज को लूज कर पाएंगी. 

लूप्स और डिजाइन बनवाएं 

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM (7)

अगर प्रेग्नेंसी के चलते आपका ब्लाउज टाइट हो गया है और उसमें लूज करने के लिए मार्जिन नहीं है, तो बैक में लूप्स और डिजाइन बनवाएं. इससे यह ढीला हो जाएगा. इसमें हुक्स की जगह स्टाइलिश लूप्स लगवाई जाती है, जिससे फिटिंग एडजस्ट हो जाती है और ब्लाउज ट्रेंडी भी दिखता है.

ब्लाउज में लगाएं जिप

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM (3)

सभी ब्लाउज को सिलते समय उसमें हुक को जोड़ने के लिए एक्स्ट्रा फैब्रिक अटैच किया जाता है. ऐसे में आप इसी फैब्रिक की हेल्प से आप ब्लाउज को लूज कर सकती हैं.फिटिंग लूज करने के लिए ब्लाउज के हुक को निकलवा दें और इसकी जगह पर जिप लगवा लें. इससे आपको ब्लाउज पहनने में भी आसानी होगी.

बो लगाकर ब्लाउज को करें लूज

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM (1)

अगर आपके ब्लाउज में मार्जिन नहीं है तो आप उससे मैचिंग के फैब्रिक से बो बनाकर पीछे लगावा सकती हैं. इसके लिए पहले पीछे लगे हुक को निकाल लें. मैचिंग के फैब्रिक से बो बनाकर उसे सिलाई मशीन या सुई-धागे की मदद से पीछे हुक वाली दोनों ओपन साइड से अटैच कर लें. इससे आपके ब्लाउज को एक नया लुक भी मिल जाएगा.

ज्यादा टाइट होने पर ब्रा एक्सटेंडर लगाएं 

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM

प्रेग्नेंसी में ब्लाउज ज्यादा टाइट हो गया है, तो फैब्रिक के मैचिंग के कलर का ब्रा एक्सटेंडर लाकर ब्लाउज में लगा दें. इससे आपका ब्लाउज आसानी से लूज हो जाएगा.

पतली पट्टी लगाकर करें सिलाई 

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM (4)

आपके ब्लाउज में लूज करने के लिए बिल्कुल भी मार्जिन नहीं है, तो उसमें मैचिंग फैब्रिक की एक पतली पट्टी जोड़कर फिटिंग को बढ़ाया जा सकता है. यह हल्की सिलाई के जरिए किया जाता है, लेकिन देखने में बिल्कुल नेचुरल लगता है और ब्लाउज की खूबसूरती बनी रहती है.

डोरी का करें इस्तेमाल 

WhatsApp Image 2025-02-26 at 5.57.46 PM (5)

ब्लाउज को लूज करने के लिए आप उसमें हुक वाली जगह पर डोरी लगवा सकती हैं. इसके लिए ब्लाउज के मैच की डोरी बाजार से ले आएं. अब इस डोरी में लटकन लगाकर इसे ब्लाउज के पीछे लगा दें. इसके बाद, ब्लाउज पहनते समय अपनी फिटिंग के हिसाब से डोरी टाइट या लूज बांध लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मॉइस्चराइजर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

 

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips latest Fashion News in hindi
      
Advertisment