Makhana With Milk: सर्दियों में अमृत के समान है मखाने और दूध का मिश्रण, मन और तन दोनों को रखता है शांत

Makhana With Milk: मखाना और दूध का मिश्रण रात में सेवन करने से शरीर को गहरी नींद, तनाव से राहत और हड्डियों को मजबूती मिलती है. यह सर्दियों में अमृत समान है जो सूजन कम करने में फायदेमंद माना जाता है.

Makhana With Milk: मखाना और दूध का मिश्रण रात में सेवन करने से शरीर को गहरी नींद, तनाव से राहत और हड्डियों को मजबूती मिलती है. यह सर्दियों में अमृत समान है जो सूजन कम करने में फायदेमंद माना जाता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Makhana With Milk

Makhana With Milk

Makhana With Milk: रात के समय शरीर खुद को फिल्टर करने का काम करता है, या साधारण भाषा में कहें तो रात के समय शरीर के सभी अंग आराम करते हैं. आयुर्वेद में भी माना गया है कि देर रात के बाद कुछ खाना नहीं चाहिए, क्योंकि यह शरीर का रिपेयरिंग टाइम होता है, लेकिन मखाने और दूध का मिश्रण ऐसा अमृत है, जिसे रात को लेने से शरीर और मस्तिष्क दोनों को बल प्राप्त होता है.

Advertisment

मन और तन दोनों के लिए फायदेमंद (Makhana With Milk Benefits)

सर्दियों में मखाने और दूध का मिश्रण अमृत के समान होता है, जो शरीर को पोषण और मन को शांति देता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो तनाव को कम करते हैं और अच्छी नींद लाने में सहायक होते हैं, जबकि दूध मखाने के गुण को शरीर में गहराई तक पहुंचाता है. इसे तैयार करने के लिए रात के समय सोने से एक घंटे पहले दूध में एक मुट्ठी मखाने डालकर उबाल लें और उसमें एक हरी इलायची भी डालें. मिश्रण को कुछ देर तक ऐसे ही छोड़ दें और गुनगुना होने पर सेवन करें. ये मन और तन दोनों को अनगिनत लाभ देगा.

शरीर की सूजन को कम करने के गुण

मखाने में शरीर की सूजन को कम करने के गुण होते हैं, जो रात के समय शरीर को रिपेयर करते हैं. इस मिश्रण के सेवन के बहुत सारे लाभ हैं. यदि हड्डियों और जोड़ों में दर्द की समस्या रहती है, तो इसके सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है और लचीलापन भी बढ़ता है. मखाने और दूध का मिश्रण मानसिक शांति और नींद लाने में सहायक है. यह मिश्रण मानसिक तनाव को कम करता है और नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन को बनने में मदद करता है. इससे रात के समय गहरी और अच्छी नींद आती है.

स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए अमृत

आयुर्वेद में मखाने और दूध के मिश्रण को वृष्य औषधि माना जाता है, जो यौन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है और शरीर की कमजोरी को भी दूर करती है. जैसे, अगर काम की वजह से आंखें भारी रहती हैं, तो यह मिश्रण आंखों की थकान को दूर करता है. स्तनपान कराने वाली माता के लिए ये मिश्रण अमृत है. ये मां और शिशु दोनों का पोषण करता है. ये मां के शरीर में प्राकृतिक तरीके से दूध का उत्पादन बढ़ाता है और कैल्शियम की कमी को पूरा करती है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके भी सर्दियों में कान हो गए हैं बंद? तो इन आसान घरेलू नुस्खों से मिलेगा 99% तक छुटकारा

health benefits Makhana With Milk Makhana With Milk Benefits ayurveda winter remedy
Advertisment