घर पर एलोवेरा का पौधा उगाकर बनाएं बेहद सस्ता Face Pack, एजिंग साइन्स होंगे कम

Aloe vera face pack: बढ़ती उम्र के असर को रोका तो नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इसे कुछ हद तक धीमा किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Aloe vera face pack

Aloe vera face pack Photograph: (news nation)

Aloe vera face pack: बढ़ती उम्र और खराब लाइफस्टाइल का असर चेहरे पर साफ नजर आने लगता है. धीरे-धीरे पहले त्वचा की चमक गायब होती है. इसके बाद एजिंग साइन्स नजर आने लगते हैं. स्किन का ढीला होना या लटक जाना इसी का लक्षण है. इनको पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इनका असर कुछ कम किया जा सकता है. बाजार में मिलने वाली एंटी एजिंग क्रीम या अन्य प्रोडक्ट बेहद महंगे होते हैं. ऐसे में इन्हें खरीदना सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में आप अपने घर में एलोवेरा का पौधा लगाकर उससे फेस पैक बना सकते हैं. ये फेस पैक त्वचा पर नमी लाने, सनबर्न दूर करने, त्वचा पर कसावट लाकर एजिंग साइन्स कम करने और एक्ने से लड़ने में आपकी मदद करेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

एलोवेरा फेस पैक  कैसे बनाएं? (Aloe Vera Face Pack)

एलोवेरा जैल और केला 

एजिंग साइन्स को रोकने के लिए आप घर पर फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आधा केला लेकर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार इसे लगाएं. यह चेहरे के रूखेपन को दूर करता है. 

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी 

इस फेस पैक से स्किन अच्छी होती है. यह ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जैल और गुलाब का जल या फिर ठंडा दूध मिला लें. पेस्ट बनाएं और 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा साफ कर लें. 

एलोवेरा और गुलाबजल 

चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाएं. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) ले लें. इसमें गुलाबजल मिलाएं और 20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. 

एलोवेरा और हल्दी 

त्वचा में कसावट लाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल में बराबर मात्रा में शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसे पानी के साथ मिक्स करें या फिर गुलाबजल डालें. पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं. इसे लगाने पर चेहरे पर निखार आता है और स्किन की दिक्कतें दूर होने में मदद मिलती है. 

एलोवेरा और मसूर की दाल 

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में मसूर की पिसी हुई दाल, टमाटर का रस और एलोवेरा का ताजा गूदा मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर धो लें. स्किन पर जमी धूल और गंदगी को दूर करने में यह बेहद असरदार है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बालों के लिए अच्छा सीरम घर पर कैसे बनाएं? टूटते बालों के लिए अपनाएं ये तरीका

fashion news in hindi Fashion tips aging signs ko kaise roke latest Fashion News in hindi aging signs Aloe Vera Face Pack
      
Advertisment