/newsnation/media/media_files/2025/10/18/dhanteras-2025-rangoli-design-2025-10-18-11-25-02.jpg)
Dhanteras 2025 Rangoli Design
Dhanteras 2025 Rangoli Design: आज धनतेरस का त्योहार दुनियाभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस दिन माता लक्ष्मी, धन्वंतरि और कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. इस पावन पर्व पर पूजा पाठ के साथ-साथ घर को सजाने का भी महत्व होता है. इस दिन आंगन में रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. ऐसे में हम धनतेरस के खास मौके पर आंगन सजाने के लिए आपके लिए कुछ खास और लेटेस्ट रंगोली डिजाइन लेकर आए है जिसे देखने के बाद हर कोई आपके रंगोली की तारीफ करते नहीं थकेगा.
Dhanteras 2025 Rangoli Design
मोर के डिजाइन वाली रंगोली
अगर आप धनतेरस पर कुछ अलग और हटके रंगोली बनाना चाहती है तो आप दवराजे पर गोलाकार में मोर के डिजाइन वाली रंगोली बना सकते हैं. इसके अगल बगल में कुछ गेंदे फूल रख सकते हैं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आएंगे. ये रंगोली आने वाले मेहमानों के ध्यान को आकर्षित कर लेंगे.
लक्ष्मी जी के पैर बनाएं
इतना हीं नहीं अगर आप इस धनतेरस मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर बना सकते हैं. इस रंगोली को देखकर मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएंगी और आपके घर में सुख-समृद्धि भी आएगी.
कलश, कमल फूल और फूलों की रंगोली
आप कलश, कमल फूल, दीये और फूलों से मिलाकर ये वाली रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. ये त्योहार आपके घर की शान बन जाएगी. ऐसी वाली रंगोली फ्री हैंड से आराम से बन जाएगी. इस रंगोली को देखने के बाद पड़ोसी की भी नजर आपके रंगोली से नहीं हटेगी.
छोटे-छोटे फूलों से बनाएं रंगोली
घर के कोने में आप छोटे-छोटे फूलों जैसे गेंदा, मौसमी और गुलाब का इस्तेमाल करके रंगोली बना सकते हैं. इसके साथ ही आप कमल के फूल के डिजाइन को घर के कोने में बना सकते हैं जो बहुत जल्दी तैयार हो जाएगी.
मां लक्ष्मी-गणेश जी की रंगोली
इसके अलावा आप अपने पूजा रूम में मां लक्ष्मी और गणेश जी की रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये आपके पूजा रूम को बहुत ही अच्छा और आकर्षित बनाएगा.
कमल फूल की रंगोली
कमल फूल की ऐसी वाली रंगोली को धनतेरस पर सबसे अच्छी लगेगी. जरूर ही त्योहार पर आप अपनी पसंद की रंगोली का डिजाइन सेलेक्ट कर लें.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन इन 3 जगहों पर जरूर जलाएं दीपक, नहीं तो होगा अनिष्ट