Burger recipe: बिना बन के सिर्फ 15 मिनट में बनाएं बर्गर, यहां देखिए रेसिपी

Burger recipe without bun: यहां हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें बर्गर बनाने के लिए आपको बर्गर बन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं रेसिपी.

author-image
Neha Singh
New Update
Burger recipe without bun

Burger recipe without bun

Burger recipe without bun: बर्गर का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों तक को बर्गर का स्वाद बेहद पसंद आता है. लेकिन कई लोग हाई कैलोरी कंटेंट से बचने के लिए मार्केट से बर्गर खरीदकर खाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में आपका बर्गर खाने का मन है लेकिन आप हेल्दी बर्गर खाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके लिए है. यहां हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें बर्गर बनाने के लिए आपको बर्गर बन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना बन के भी आप सिर्फ 15 मिनट में इसे सिर्फ आलू से तैयार कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.

Advertisment

नो बन बर्गर बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

स्टफिंग के लिए: 2 उबले और मैश किए हुए आलू
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 बड़ा चम्मच चिली फ्लेक्स
1 बड़ा चम्मच ऑरेगेनो
1 बड़ा चम्मच गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया चीज
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती

घोल के लिए: 2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर
1 बड़ा चम्मच मैदा
पानी (मिश्रण बनाने के लिए)
ब्रेड स्लाइस (आवश्यकतानुसार)
टोमैटो केचप
चीज
ब्रेड क्रम्ब्स
तेल (तलने के लिए)

ऐसे करें तैयार 

  • बिना बन के बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में 2 उबले और मैश किए हुए आलू लें. 
  • इसमें कटी हुई हरी मिर्च, चिली फ्लेक्स, ऑरेगेनो, चीज, गरम मसाला, नमक और धनिया पत्ती डालें.
  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं. स्टफिंग में अपनी पसंद की सब्जियां जैसे शिमला मिर्च या गाजर भी मिला सकते हैं.
  • ब्रेड स्लाइस लें और इसे गोल आकार में काट लें. आप इसके लिए एक गिलास या कुकी कटर का इस्तेमाल करके काट सकते हैं.
  • एक ब्रेड स्लाइस पर टोमैटो केचप फैलाएं और ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज डालें. इसके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें. 
  • हल्के से दबाएं ताकि यह चिपक जाए.अब आलू के स्टफिंग का थोड़ा हिस्सा लें और ब्रेड के चारों ओर और ऊपर की तरफ फैलाकर इसे ढक दें. 
  • ध्यान रखें कि ब्रेड पूरी तरह से कवर हो.एक कटोरे में कॉर्न फ्लोर और पानी डालकर घोल बनाएं. दूसरे कटोरे में ब्रेड क्रम्ब्स डालकर रख लें.
  • स्टफिंग लगे ब्रेड को पहले कॉर्न फ्लोर के घोल में डुबोएं फिर इसे ब्रेड क्रम्ब्स के कटोरे में अच्छे से फ्लिप करें.
  • एक कड़ाही में तेल गर्म करें. तैयार किए गए बर्गर को मध्यम तेज आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें.
  • तले हुए बर्गर को टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए.
  • आपका गर्मागर्म बर्गर तैयार है. इसे टोमैटो केचप, हरी चटनी या अपनी पसंद के सॉस के साथ परोसें और घर पर रेस्टोरेंट जैसा स्वाद लें.

यह भी पढ़ें: 10 रुपये की सूजी से बनाएं 50 पानी पूरी, यहां जानिए 15 मिनट में गोलगप्पे बनाने की रेसिपी

Burger recipe without bun aloo patty burger recipe Quick burger recipe without bun
      
Advertisment