महाशिवरात्रि पर चाहती हैं शिव-पार्वती के नाम की मेहंदी लगाना, यहां से ले आइडिया

महाशिवरात्रि पर हर कोई महादेव की भक्ति में लीन होता है. वहीं काफी सारे लोग अपने हाथों पर महादेव और मां पार्वती के नाम की मेहंदी रचाते है. अगर आप भी मेहंदी रचाने की सोच रहे हैं तो इन डिजाइन को अपनाएं.

महाशिवरात्रि पर हर कोई महादेव की भक्ति में लीन होता है. वहीं काफी सारे लोग अपने हाथों पर महादेव और मां पार्वती के नाम की मेहंदी रचाते है. अगर आप भी मेहंदी रचाने की सोच रहे हैं तो इन डिजाइन को अपनाएं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मेहंदी आइडिया

मेहंदी आइडिया Photograph: (Social Media)

26 फरवरी को हमारे सबके प्रिय भोले बाबा और माता पार्वती का दिन है. इस दिन का सनातन धर्म में काफी महत्व होता है. महाशिवरात्रि की धूम काफी दिनों पहले से ही शिव भक्तों में दिख जाता है. हर तरफ शिव के जयकारे लगाए जाते हैं. इस दिन काफी सारे लोग उपवास करते हैं और महिलाएं इस दिन सज-संवर के मंदिर जाती हैं. वहीं काफी सारे लोग अपने हाथों पर महादेव और मां पार्वती के नाम की मेहंदी रचाते है. अगर आप भी मेहंदी रचाने की सोच रहे हैं तो इन डिजाइन को अपनाएं.

Advertisment

हाथ पर लिखवाएं महादेव

आप हाथ पर महादेव लिखवा सकते हैं. इसमें आप महादेव के नाम के साथ त्रिशूल बनवा सकते हैं. इस तरह के टैटू भी आजकल काफी ट्रेंड में है और यह काफी ज्यादा सुंदर भी लगता है. आप महादेव के अलावा हर-हर महादेव भी लिखवा सकती है. 

https://www.newsnationtv.com/tags/mahashivratri

महादेव और मां पार्वती 

आपको अगर पूरे हाथ की मेहंदी अच्छी लगती हैं, तो आप महादेव और मां पार्वती की तस्वीर बनवा सकते हैं. इसमें आपको एक हाथ में महादेव और दूसरे हाथ में मां पार्वती की फोटो बनवानी है. यह मेहंदी हाथों में लगाने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है. 

https://www.newsnationtv.com/tags/mahashivratri

शिवलिंग बनवाएं

आप अपनी हथेली पर शिवलिंग भी बनवा सकती हैं. इसमें आपको ज्यादा मेहनत और ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा. इसे आप चाहे तो खुद भी लगा सकती हैं. इसमें आप नीचे 'ओम नम: शिवाय' भी लिख सकती हैं. 

https://www.newsnationtv.com/tags/mahashivratri

मंदिर में पूजा करती महिला की तस्वीर बनवाएं

आप मंदिर में पूजा करती महिला की भी मेहंदी लगवा सकती हैं. इसके अलावा आप दूसरे हाथ में ओम नम: पार्वती पतये भी लिखवा सकती हैं. 

https://www.newsnationtv.com/tags/mahashivratri

शिव मंदिर की तस्वीर बनवाएं

आप हाथ में शिव मंदिर की भी फोटो बनवा सकती है. आप अपने एक हाथ में केदारनाथ मंदिर की तस्वीर बनवा सकती हैं और दूसरे हाथ में त्रिशूल और डमरू की तस्वीर बनवा सकती है. 

https://www.newsnationtv.com/tags/mahashivratri

ये भी पढ़ें- नीता अंबानी जैसा शाही अंदाज पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, चिकनकारी साड़ी में लगेंगी परफेक्ट

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर सिंपल सूट की जगह ट्राई करें ये मल्टीकलर सूट, सादगी में भी नजर आएगी सुंदर

 

Fashion News fashion news in hindi Mahashivratri Mahashivratri 2025 latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment