नीता अंबानी जैसा शाही अंदाज पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, चिकनकारी साड़ी में लगेंगी परफेक्ट

Fashion Tips: नीता अंबानी जैसा शाही अंदाज पाने की इच्छा हर औरत की होती है. हर कोई चाहता है कि वो भी सुंदर के साथ-साथ एलीगेंस लगे. नीता अंबानी इसका परफेक्ट उदाहरण है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नीता अंबानी

नीता अंबानी Photograph: (Social Media)

Fashion Tips:  नीता अंबानी अपने स्टाइल और एलीगेंस के लिए काफी ज्यादा जानी जाती हैं. उनकी साड़ी और लुक पर हर महिला का दिल आ जाता है. उनकी जो साड़ी का जो चुनाव होता है वो काफी ज्यादा ट्रेडिशन और रॉयल्टी का परफेक्ट मैच होता है. नीता अंबानी हाल ही में एक सम्मान में आयोजित हुई थी. जहां पर उन्होंने फेमस डिजाइनर अनामिका खन्ना की खूबसूरत सफेद चिकनकारी साड़ी पहनी थी. 

Advertisment

ऐसी साड़ी को करें कैरी

नीता अंबानी का साड़ी जो की पारंपरिक कला और धरोहर से जुड़ी कढ़ाई की कालातीत सुंदरता को दर्शाती है. नीता अंबानी की यह साड़ी अपने शाही अंदाज और बेहतरीन कढ़ाई के कारण बेहद खास रही. इस पर बारीक हस्तनिर्मित फूलों की कढ़ाई की गई थी. अगर आप भी उन जैसा लुक चाहती हैं तो ऐसी साड़ी को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें. 

इस तरह नेकलेस को करें कैरी

साड़ी के बॉर्डर को हाथ से बनी जालीदार कढ़ाई से सजाया गया था, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था. इसके अलावा, पुरानी शैली की जरदोसी कढ़ाई ने इसकी नाजुक बनावट को और भी आकर्षक बना दिया है. इस साड़ी के साथ उन्होंने बेहद खास नेकलेस पहना हुआ था. यह ज्वैलरी दो लेयर्स में नक्काशीदार कोलंबियन पन्ना से बनी थी. जिसमें सेंटर में पोर्ट्रेट-कट डायमंड जड़ा गया था. आप भी ऐसा ही ग्रीन कलर का नेकलेस ट्राई कर सकती है. 

ऐसा रखें मेकअप

उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है. उन्होंने अपने बालों में जूड़ा बनाया हुआ है. जिसमें उन्होंने फूल लगाएं हुए है. इसके अलावा हाथ में एक नेकलेस के साथ की रिंग डाली हुई है. जो कि उनके लुक को पूरा कर रही है. आप भी ऐसा मेकअप कर सकती है. यह मेकअप आपके फेस पर भी काफी सूट करेगा. 

ये भी पढ़ें- सूट से लेकर साड़ी तक हर किसी के साथ स्टाइल करेंगे ये ट्रेंडिंग ईयररिंग्स, यहां देखें डिजाइन

ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर सिंपल सूट की जगह ट्राई करें ये मल्टीकलर सूट, सादगी में भी नजर आएगी सुंदर

 

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips Fashion News latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi Neeta Ambani
      
Advertisment